scriptबच्ची का स्कार्फ उतरवाने का मामला, अभिभावक सीएम योगी से करेंगे शिकायत, मांगेंगे न्याय | Parents complaint against Anand Bhawan School Barabanki UP News | Patrika News
बाराबंकी

बच्ची का स्कार्फ उतरवाने का मामला, अभिभावक सीएम योगी से करेंगे शिकायत, मांगेंगे न्याय

जिलाधिकारी बाराबंकी अखिलेश तिवारी ने इस मामले पर मीडिया से किसी भी प्रकार की बात करने से इनकार किया है…

बाराबंकीNov 24, 2017 / 03:01 pm

नितिन श्रीवास्तव

Parents complaint against Anand Bhawan School Barabanki UP News

बच्ची का स्कार्फ उतरवाने का मामला, अभिभावक सीएम योगी से करेंगे शिकायत, मांगेंगे न्याय

बाराबंकी. बाराबंकी के आनन्द भवन स्कूल में मुस्लिम बच्ची के सिर पर स्कार्फ बांधने से रोकने का मामला धीरे- धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। आज लड़की के अभिभावक ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और कल जिले में जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर स्कूल की शिकायत करने की मंशा जाहिर की है। हालांकि बाराबंकी के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने मीडिया से इस मामले में बात करने से इनकार कर दिया है।
स्कार्फ बांधने से किया था मना

मामला बाराबंकी जनपद के नगर कोतवाली इलाके के ईसाई मिशनरी स्कूल आनन्द भवन का है। जहां पिछले दिनों एक मुस्लिम बच्ची को स्कूल के ड्रेस कोड का हवाला देते हुए सिर पर स्कार्फ बांधने से मना कर दिया था। जब बच्ची के अभिभावक ने इसे धार्मिक जरूरत बताते हुए स्कार्फ बांधने की अनुमति मांगी और स्कूल से पत्राचार किया तो इस कदम से भड़के स्कूल ने अभिभावक को लिखित आदेश देते हुए कहा कि अगर हमारे नियमों से आपको कोई परेशानी है तो अपनी बच्ची का दाखिला किसी इस्लामिक स्कूल में करवा दें और भविष्य में इस संबंध में कोई पत्राचार न करें।
जिलाधिकारी ने दिया न्याय का भरोसा

इस बात को लेकर आज बच्ची के अभिभावक मौलाना रजा रिजवी जिलाधिकारी से मिले और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि सिर पर स्कार्फ बांधना और सिर को ढककर रखना इस्लाम में धार्मिक रूप से आवश्यक है। अभिभावक का कहना है कि जिलाधिकारी ने उनकी पूरी बात सुनी और न्याय का भरोसा भी दिया है। अभिभावकों ने कल जिले में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा भी जताई है। जिससे स्कूल प्रबन्धन की शिकायत वह उनसे कर सकें। कुछ भी हो मगर स्कूल प्रशासन की हठधर्मिता और अभिभावक की धार्मिक अनिवार्यता की मजबूरी पर अब जिलाधिकारी बाराबंकी क्या कदम उठाते हैं, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि जिलाधिकारी बाराबंकी अखिलेश तिवारी ने इस मामले पर मीडिया से किसी भी प्रकार की बात करने से इनकार किया है।

Hindi News / Barabanki / बच्ची का स्कार्फ उतरवाने का मामला, अभिभावक सीएम योगी से करेंगे शिकायत, मांगेंगे न्याय

ट्रेंडिंग वीडियो