scriptमदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले गाया जाने लगा राष्ट्रगान, बच्चे बोले-  जन-गण-मन गाकर होता है फख्र | Madarsa Student Sing National Anthem Before Starting Studies | Patrika News
बाराबंकी

मदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले गाया जाने लगा राष्ट्रगान, बच्चे बोले-  जन-गण-मन गाकर होता है फख्र

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा मदरसों में राष्ट्रगान गाए जाने के आदेश के बाद बाराबंकी के मदरसे में सुबह बच्चे राष्ट्रगान गाकर पढ़ाई की शुरुआत कर रहे हैं।

बाराबंकीMay 23, 2022 / 03:53 pm

Karishma Lalwani

national_anthem_1.jpg

National Anthem

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा मदरसों में राष्ट्रगान गाए जाने के आदेश के बाद बाराबंकी के मदरसे में सुबह बच्चे राष्ट्रगान गाकर पढ़ाई की शुरुआत कर रहे हैं। इस मौके पर मदरसा के प्रिंसिपल, स्टाफ और बच्चों ने सरकार के इस आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रगान गाकर फख्र महसूस होता है। साथ ही एक नई ऊर्जा मिलती है। मदरसे के प्रिंसिपल में कहा कि हालांकि यह आदेश आना सरकार के लिए नई बात हो सकती है, लेकिन हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। हमारे मदरसे में पहले से ही राष्ट्रगान होता आ रहा है और भारत माता के जयकारे गूंजते हैं।
बच्चों और स्टाफ ने गाया राष्ट्रगान

दरअसल योगी सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी में मदरसों में राष्ट्रगान को गाए जाने को लेकर आदेश किया गया था। इसी क्रम में बाराबंकी के देवा शरीफ में स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम में बच्चों और स्टाफ ने राष्ट्रगान गाकर दिन की शुरुआत की। मदरसे में राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने भारत माता के जयकारे लगाए। मदरसे की सभी कक्षाओं में अरबी, उर्दू, दीनी इस्लामी तालीम के साथ ही हिंदी, अंग्रेज़ी, मैथ, साइंस समेत अन्य विषयों की शिक्षा दी जाती है। इस मदरसे में इस समय 350 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
वतन से मोहब्बत करने वाले को राष्ट्रगान से क्या परेशान

इस मौके पर मदरसा के प्रिंसिपल मोहम्मद वाजिद सिद्दीकी ने कहा कि राष्ट्रगान का यह आदेश सरकार के लिए नया हो सकता है लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है। हमारे इस मदरसे में पहले से ही राष्ट्रगान पढ़ाया जाता रहा है। अब क्योंकि यह आदेश आ गया है, तो सरकार के इस आदेश का हम स्वागत करते हैं। मदरसा के प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि जिसको अपने वतन से मोहब्बत होगी उसे आखिर क्यों राष्ट्रगान पढ़ने से दिक्कत होगी हमें राष्ट्रगान पढ़ने से फख्र महसूस होता है।
यह भी पढ़ें

बीजेपी के शुक्रगुजार हुए आजम खान, अखिलेश से तल्ख रिश्तों पर कहा…बन गए घृणा के पात्र

बच्चों को होती है खुशी

मदरसे के प्रिंसिपल ने कहा कि राष्ट्रगान से हमारे स्टाफ और बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचालन होता है। हमारे यहां मदरसों में राष्ट्रगान पहले से गाया जाता रहा है और आगे भी गाया जाता रहेगा। वहीं भारत माता के जयकारे लगाकर मदरसे के बच्चों ने राष्ट्रगान गाने को लेकर कहा कि वह इससे काफी अच्छा महसूस करते हैं। बच्चों ने कहा कि वह अपने वतन से मोहब्बत करते हैं, इसलिए राष्ट्रगान गाकर उनमें राष्ट्रभक्ति का जज्बा आता है।

Hindi News / Barabanki / मदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले गाया जाने लगा राष्ट्रगान, बच्चे बोले-  जन-गण-मन गाकर होता है फख्र

ट्रेंडिंग वीडियो