जान से खिलवाड़ कर रहा कोटेदार
नहामऊ गांव के कार्ड धारकों के चीनी को घर ले जाकर देखने पर उन्हें उसमें यूरिया के मिलावट की भनक लगी। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ हंगामा बोल दिया। गांव के ही कार्ड धारक रामखेलावन ने शिकायत करते हुए बताया कि कोटेदार ने चीनी में यूरिया खाद मिलाकर वितरित कर दी। अगर ये जहरीली चीनी बच्चे खा लेते तो जान भी जा सकती थी। ग्रामीणों ने सेहत से खिलवाड़ करने वाले कोटेदार की शिकायत अधिकारियों से की है और कार्यवाही करने की मांग की है। जिलापूर्ति अधिकारी ने क्या कहा
जिलापूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि राशन की दुकानों से वितरित की जाने वाली चीनी में सफेद यूरिया के दाने मिलने की शिकायत मिली है। कोटेदार को 1.80 क्विंटल चीनी उपभोक्ताओं को वितरण करने के लिए दी गई थी। मामले में सप्लाई इंपेक्टर से जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।