जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव के पास से एक छोटी नहर गुजरती है, जिसे माइनर भी कहते हैं। बीती रात करीब 12:00 बजे माइनर कट गई, जिससे गांव में पानी भर गया। जब सुबह लोग जागे तो गांव के चारों ओर पानी ही पानी नजर आया। इससे लोगों का आवागमन बंद हो गया। गांव से होकर पानी खेतों की ओर भी पहुंच गया। करीब 50 बीघा आलू सरसों का गेहूं की फसले जलमग्न हो गई।
ग्रामीणों ने रेगुलेटर से बंद कर किया पानी
इसके बाद ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन कर माइनर की पटरी मरम्मत करने की सूचना दे दी है। अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने से गांव के लोगों में डर सताने लगा है। कहीं अब उनके घरों में पानी ना भर जाएं। हालांकि, ग्रामीणों ने रेगुलेटर से पानी बंद कर दिया है।