धरने पर बैठे पुनिया दरअसल गोकशी की शिकायत पर पुलिस थाना क्षेत्र के टेरा गांव निवासी जाकिर को पकड़कर थाने लाई थी। जाकिर के छोटे भाई ने सांसद पीएल पुनिया से मिलकर भाई को बेकसूर बताया। इस पर देर रात पीएल पुनिया ने थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल से बात की। उन्होंने गिरफ्तार युवक को बेकसूर बताकर इसे विपक्षियों की साजिश बताया। मगर पुलिस ने उनकी एक न सुनी। पुलिस के मुताबिक गोकशी के आरोप में जाकिर को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुनिया ने गिरफ्तार जाकिर से बात की तो उसने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने की बात बताई। इस पर पुनिया समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। वह गिरफ्तार युवक को थर्ड डिग्री देने वाले पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।
केस दर्ज कराने की मांग कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बताया कि दोषी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एक बेकसूर को पुलिस ने थाने पर थर्ड डिग्री दी है, जो कि गलत है। पुनिया ने शाकिर को बेकसूर बताकर उसे छोड़ने और साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की।
जांच के बाद कार्रवाई वहीं बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शाकिर नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गोकशी के आरोप में पकड़ा है। सांसद उसे बेकसूर बता रहे हैं। पूरे मामले की जांच कराई जी रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एडीएम ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी इतनी संख्या में लोग थाने पर इकट्ठा बैठे, इस मामले में भी प्रशासन कार्रवाई करेगा।