बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत का सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो वायरल हो गई हैं। दावा है कि ये वीडियो भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के हैं। ये सभी अश्लील वीडियो हैं। वहीं, भाजपा सांसद की तरफ से इन सभी वीडियो को फर्जी बताया गया है। सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने सांसद को भाजपा से उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनका संपादित आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक कर दिया है।
उपेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा”