22 दिनों में ही 24 लोगों को काटा, एक की मौत
जुलाई माह के इन 22 दिनों में 23 लोग सर्पदंश के शिकार हुए हैं। वहीं, इनसे दीगर एक की मौत की भी बताई जा रही है। इनमें अधिकांश पीड़ित ग्रामीण क्षेत्र के हैं।मेहंदीपुर बालाजी में ठहरे यूपी के विकास को 8वीं बार सांप ने डसा, पिता के सपने में आया सांप बोला-मर गया तेरा बेटा
वागड़ के दो मामले देते हैं सीख
केस-1साबला थाना क्षेत्र के मुंगेड़ बकराइया गांव में एक महिला को खेतों में काम करने के दौरान सर्प ने काट लिया। इस पर परिजन महिला को चिकित्सालय ले जाने के बजाय पहले भोपे के पास ले गए। इसके बाद तबीयत खराब होने पर महिला को चिकित्सालय ले गए। उपचार में देरी से महिला की मौत हो गई।
सरेड़ी बड़ी क्षेत्र के एक गांव एक बच्चे को सर्पदंश के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय भोपे के पास ले गए। जिसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। यदि परिजन बच्चे को समय पर अस्पताल ले जाते ते शायद बच्चे का जीवन बच जाता।