scriptRajasthan Politics: आरक्षण महारैली से दूरी बनाने वालों पर मालवीया का तंज, कह दी ये बड़ी बात | Mahendrajeet Singh Malviya attack on those who distanced themselves from the reservation mega rally | Patrika News
बांसवाड़ा

Rajasthan Politics: आरक्षण महारैली से दूरी बनाने वालों पर मालवीया का तंज, कह दी ये बड़ी बात

Tribal reservation: पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने 24 नवंबर की आरक्षण महारैली से परे रहे लोगों पर तीखा हमला बोला।

बांसवाड़ाDec 02, 2024 / 02:49 pm

Anil Prajapat

Mahendrajeet-Singh-Malviya
बांसवाड़ा। पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने 24 नवंबर की आरक्षण महारैली से परे रहे लोगों की ओर इशारा कर कहा कि क्षेत्र में ऐसे लोगों को आदिवासी समाज के नहीं, खुद के अस्तित्व की चिंता है। मालवीया रविवार को शहर के उपाध्याय पार्क में आयोजित आदिवासी आरक्षण मंच अनुसूचित क्षेत्र, राजस्थान की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने खुलकर मंच का समर्थन किया है। अब कुछ भी हो जाए मंच के साथ सदैव खड़ा रहूंगा। जब उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया है तो अब बस सरकार से एकजुट होकर मांगने की आवश्यकता है।
बैठक में मंच की केंद्रीय कमेटी के सलाहकार प्रो. कमलकांत कटारा ने कहा कि सरकार से पंचायतीराज चुनाव से पूर्व सभी को मिलकर कोटे में कोटा पृथक आरक्षण की मांग पूरी करवानी होगी। इसके लिए डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर संपूर्ण क्षेत्र में आंदोलन का शांतिपूर्ण ढंग से विस्तार होना चाहिए। बैठक में कमेटी सलाहकार प्रो.मणिलाल गरासिया ने भी कहा कि मंच से किसी को विरोध नहीं है। विरोध केवल एक राजनीतिक पार्टी कर रही है जो मंच को नींव बनाकर खड़ी हुई लेकिन अब केवल अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाए रखने में जुटी है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में जहां रात को बस-ट्रोले में हुई भिड़ंत, उसी जगह फिर हो गया भीषण हादसा

मंच के बलवंतसिंह मछार ने बताया कि इस अवसर पर दीपसिंह वसुनिया, दिनेश राणा, डूंगरपुर जिला संयोजक एडवोकेट चंदूलाल बरण्डा, रिटायर अधिशासी अभियंता राजेन्द्र परमार, राजेन्द्र पटेल, कमलेश पारगी, गणेशलाल डामोर,नवीन खराड़ी, प्रकाश रावत, राकेश पारगी आदि ने भी एकमत से अपनी मांगें पूरी कराने सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन को संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में विस्तार देने पर जोर दिया। संचालन केसरसिंह डामोर ने किया।

Hindi News / Banswara / Rajasthan Politics: आरक्षण महारैली से दूरी बनाने वालों पर मालवीया का तंज, कह दी ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो