बैठक में मंच की केंद्रीय कमेटी के सलाहकार प्रो. कमलकांत कटारा ने कहा कि सरकार से पंचायतीराज चुनाव से पूर्व सभी को मिलकर कोटे में कोटा पृथक आरक्षण की मांग पूरी करवानी होगी। इसके लिए डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर संपूर्ण क्षेत्र में आंदोलन का शांतिपूर्ण ढंग से विस्तार होना चाहिए। बैठक में कमेटी सलाहकार प्रो.मणिलाल गरासिया ने भी कहा कि मंच से किसी को विरोध नहीं है। विरोध केवल एक राजनीतिक पार्टी कर रही है जो मंच को नींव बनाकर खड़ी हुई लेकिन अब केवल अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाए रखने में जुटी है।
मंच के बलवंतसिंह मछार ने बताया कि इस अवसर पर दीपसिंह वसुनिया, दिनेश राणा, डूंगरपुर जिला संयोजक एडवोकेट चंदूलाल बरण्डा, रिटायर अधिशासी अभियंता राजेन्द्र परमार, राजेन्द्र पटेल, कमलेश पारगी, गणेशलाल डामोर,नवीन खराड़ी, प्रकाश रावत, राकेश पारगी आदि ने भी एकमत से अपनी मांगें पूरी कराने सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन को संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में विस्तार देने पर जोर दिया। संचालन केसरसिंह डामोर ने किया।