वर्दी उतारकर कुर्ता-पायजामा पहन लेना चाहिए ( banswara news ) मामले में विकास अधिकारी संघ के बैनर तले प्रदेश में विधायक की टिप्पणी का विरोध करने की बात कही गई है, वहीं विधायक ने विकास अधिकारी को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए कहा कि बीडीओ राजनीति कर रहे हैं। उन्हें वर्दी उतारकर कुर्ता-पायजामा पहन लेना चाहिए। वे एक तरफा कांग्रेस का काम ही कर रहे है। भाजपा के कार्यकर्ताओं की सुन नही रहे हैं।
इसका विरोध किया जाएगा शनिवार को घाटोल विकास अधिकारी मीणा ने टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि एेसा बोलना दुख की बात है। विकास अधिकारी संघ के बैनर तले पूरे राजस्थान में इसका विरोध किया जाएगा। नियम कायदे ताक पर रखकर हम काम नहीं कर सकते हैं। किसी और के लिए हम नौकरी नहीं गंवा सकते हैं।
यह बोले विधायक वहीं विधायक निनामा ने कहा कि एेसा बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जनता एवं सरपंच परेशान होकर मेरे पास आ रहे हैं। मैंने कई बार विकास अधिकारी को जनता के कामकाज को नहीं रोकने एवं अड़चन नहीं डालने को कहा। जनता मुझसे कहती है कि उनके काम नहीं हो रहे और मैं चुप बैठा हूं। किसानों ने जेवरात गिरवी रखकर कुएं खुदवाए, लेकिन अब तक राशि नहीं मिली। विकास अधिकारी को हटाने मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री से भी बात की थी। मनरेगा सहित कई राशि अटकी है। जल्द विकास अधिकारी को नहीं हटाया तो आगे भी प्रदर्शन करेंगे। विकास अधिकारी भाजपा के लोगों के काम नहीं करता है। उसे कुर्ता पायजामा पहनकर कांग्रेस में चले जाना चाहिए। वैसे ही वह एकतरफा कांग्रेस का काम कर रहा है।