scriptHindu New Year 2081 : 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में निकली मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी | first time in Banswara procession of Mother Tripura Sundari in a silver palanquin weighing 60 kg | Patrika News
बांसवाड़ा

Hindu New Year 2081 : 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में निकली मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी

Hindu New Year 2081 : नव संवत्सर के अवसर पर मंगलवार को बांसवाड़ा शहर में पहली बार 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी निकाली गई।

बांसवाड़ाApr 10, 2024 / 02:19 pm

Supriya Rani

silver_palanquin_weighing_60_kg.jpg

बांसवाड़ा. नव संवत्सर के अवसर पर बांसवाड़ा शहर में पहली बार 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी निकाली गई। मंगलवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें पहली बार 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी निकली जिसमें लोगों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। पालकी में मां त्रिपुरा सुंदरी की प्रतिरूप स्वरूप चांदी से निर्मित मूर्ति को मखमली आसान पर विराजमान किया गया। पालकी की ऊँचाई 5 फीट, लंबाई 3 फीट, चौड़ाई 2.50 फीट थी, जिसे श्रद्धालुओं ने कंधे पर उठा रखा था।

 

 

procession_of_mother_tripura_sundari.jpg
साथ ही एक जैसे परिधान में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। करीब एक किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में विभिन्न समाज की झांकियां और भजन मंडलियों ने समां बांध दिया साथ ही बच्चे महापुरुष व भगवान का वेश धारण किए हुए थे और जयकारों से पूरा परिक्षेत्र गूंज उठा।

Hindi News/ Banswara / Hindu New Year 2081 : 60 किलो वजनी चांदी की पालकी में निकली मां-त्रिपुरा सुंदरी की सवारी

ट्रेंडिंग वीडियो