छह हजार उपभोक्ताओं को परवाह नहीं
राजस्थान के बांसवाड़ा-डूंगरपुर एसएसएस में निगम के 40 हजार उपभोक्ताओं की डिजिटल केवायसी के लिए मुहिम शुरू की गई। इसके प्रतिफल में अब तक करीब 34 हजार की केवाईसी हो चुकी है, लेकिन छह हजार उपभोक्ता परवाह नहीं कर रहे। अब 11 जुलाई तक आधार कार्ड के जरिए केवाईसी नहीं करवाने पर दूसरे ही दिन से मोबाइल सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। हालांकि यह कदम क्रमिक होगा, इसमें पहले आउटगोइंग बंद कर मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी संबंधित उदासीनता पर इनकमिंग भी बंद कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में बिजली के रेट हो सकते हैं कम, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिए संकेत KYC नहीं हुआ तो सख्ती होगी – सुमीत दोसी
दूरसंचार
बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिला प्रबंधक एसएसए सुमीत दोसी ने कहा कि छह महीने से उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिए डिजिटल केवायसी के लिए सूचित कर रहे हैं। प्रीपेड एवं पोस्टपेड दोनों तरह के सिम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को केवायसी कराना अनिवार्य है। नजदीकी बीएसएनएल कार्यालय या अधिकृत फ्रेंचाइजी रिटेलर के जरिए हो सकता है। निर्धारित तिथि तक केवायसी नहीं हुआ तो सख्ती होगी।