मैसूरु. अणुविभा के पदाधिकारी संगठन यात्रा के तहत मैसूरु पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष संचय जैन, महामंत्री भीकमचंद सुराणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश नाहर, दक्षिणांचल अध्यक्ष महेंद्र नाहर ने कार्यक्रम में भाग लिया। स्वागत अणुव्रत समिति मैसूरु के अध्यक्ष शांतिलाल नौलखा ने किया। इस अवसर पर मैसूरु तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश दक, तेयुप के अध्यक्ष विकास गांधी मेहता, ट्रस्ट के अध्यक्ष भेरूलाल पितलिया, महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू दक, महासभा के कार्यकारिणी सदस्य महावीर देरासरिया, कन्हैयालाल देरासरिया आदि उपस्थित रहे।