scriptविधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद बोले सिद्धरामय्या: जनता की अदालत में जीते, अब जिम्मेदारी बढ़ी | We won the assembly by-election in the court of the people, now the responsibility has increased: Siddaramaiah | Patrika News
बैंगलोर

विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद बोले सिद्धरामय्या: जनता की अदालत में जीते, अब जिम्मेदारी बढ़ी

यह जीत कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसने भाजपा और जनता दल-एस के गठबंधन को हराया है। तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में हुई जीत के कारण अब राज्य सरकार की प्रशासनिक जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

बैंगलोरNov 23, 2024 / 08:34 pm

Sanjay Kumar Kareer

siddaramaiah-election

उपचुनावों में जीत के बाद मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

बेंगलूरु. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने शनिवार को विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस की तीनों सीट पर जीत के बाद कहा कि उन्होंने जनता की अदालत में जीत हासिल की है। उन्होंने संडूर, शिग्गांव और चन्नपट्टण विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत का श्रेय गारंटी योजनाओं को दिया। सिद्धरामय्या ने झूठ फैलाने के लिए विपक्षी भाजपा और जद-एस की आलोचना की ।
सिद्धरामय्या ने पत्रकारों से कहा, आप जानते हैं कि महात्मा गांधी ने क्या कहा था। उन्होंने कहा था कि जनता की अदालत सब अदालतों से बेहतर है। अब जनता की अदालत ने मुझे अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने कहा कि यह जीत कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसने भाजपा और जनता दल-एस के गठबंधन को हराया है। तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में हुई जीत के कारण अब राज्य सरकार की प्रशासनिक जिम्मेदारी और बढ़ गई है। कांग्रेस की यह जीत राज्य के अगले विधानसभा चुनाव परिणामों के स्पष्ट संकेत है।
सिद्धरामय्या ने कहा, हमने कल्याण कर्नाटक (संडूर), कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र (शिग्गांव) और पुराने मैसूरु क्षेत्र (चन्नपट्टण) में जीत हासिल की। सभी जगहों पर हमने जीत हासिल की। इसलिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है। सिद्धरामय्या ने कहा, लगभग डेढ़ साल पहले हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद, भाजपा ने मुझ पर और मेरी सरकार पर झूठे आरोप लगाए। उन्होंने हमारी योजनाओं के बारे में भी झूठ फैलाया।

Hindi News / Bangalore / विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद बोले सिद्धरामय्या: जनता की अदालत में जीते, अब जिम्मेदारी बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो