राजस्थान के लिए भी चले वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस
राष्ट्रीय व जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्यों ने कर्नाटक में बसे राजस्थानी प्रवासियों के राजस्थान जाने व आने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन के संचालन की मांग बेंगलूरु मंडल रेल प्रबंधक से की है।
राष्ट्रीय व जोनल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्यों की मांग
बेंगलूरु. राष्ट्रीय व जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्यों ने कर्नाटक में बसे राजस्थानी प्रवासियों के राजस्थान जाने व आने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन के संचालन की मांग बेंगलूरु मंडल रेल प्रबंधक से की है।
राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य भरत जैन व दक्षिण पश्चिम रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य सिद्धार्थ बोहरा ने बेंगलूरु मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा से प्रवासी राजस्थानी यात्रियों के लिए भी नवोदित वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस चलाने का अनुरोध किया। जैन ने जैन समाज के आस्था के केंद्र पालीताणा के लिए भी एक ट्रेन चलाने की मांग की तथा बेंगलूरु स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 पर स्वचालित सीढिय़ों के रख रखाव का अनुरोध किया। बोहरा ने मल्लेश्वरम की ओर जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज पर सुरक्षा तथा बेंगलूरु स्टेशन के बैक गेट पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की। मंडल रेल प्रबंधक ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाजसेवी ताराचंद गुगलिया, बेंगलूरु मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक डॉ.ए.एम.कृष्णा रेड्डी भी मौजूद थे।Hindi News / Bangalore / राजस्थान के लिए भी चले वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस