scriptपार्टी सरकार से बड़ी : खेमेबाजी के बीच कर्नाटक के नेताओं को पार्टी आलाकमान का स्‍पष्ट संदेश | The party is bigger than the government: Party high command's message to state leaders amid factionalism | Patrika News
बैंगलोर

पार्टी सरकार से बड़ी : खेमेबाजी के बीच कर्नाटक के नेताओं को पार्टी आलाकमान का स्‍पष्ट संदेश

कांग्रेस ने सोमवार को अपने मंत्रियों सहित पार्टी नेताओं को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाई और उन्हें पार्टी को बुरी तरह कुचलने के खिलाफ चेतावनी दी। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिस कारण आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ा।

बैंगलोरJan 13, 2025 / 10:54 pm

Sanjay Kumar Kareer

congress-meeting-high-command
बेंगलूरु. कांग्रेस ने सोमवार को अपने मंत्रियों सहित पार्टी नेताओं को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाई और उन्हें पार्टी को बुरी तरह कुचलने के खिलाफ चेतावनी दी। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिस कारण आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ा।
यह संदेश कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिया। उन्हें शीर्ष नेताओं द्वारा कर्नाटक में स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा गया था, जहां कथित तौर पर राजनीतिक रात्रिभोज बैठकों और बयानों ने शिवकुमार को नाराज कर दिया था, जो पार्टी के अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री बनने की अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस की जनरल बॉडी मीटिंग को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी सरकार से बड़ी है। उन्होंने कहा कि पार्टी मां है और सरकार उसकी संतान है। कर्नाटक में पार्टी के मामलों की देखरेख करने वाले सुरजेवाला ने कहा, हमारे कुछ नेता अनुशासित नहीं हैं। किसी को भी पार्टी को दबाना नहीं चाहिए। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सुरजेवाला ने बैठक में यह भी कहा कि जाति आधारित सम्मेलनों को तब तक मंजूरी नहीं दी जाएगी, जब तक कि वे पार्टी के बैनर तले आयोजित न हों। वरिष्ठ मंत्री जी परमेश्वर और केएन राजण्णा बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसे सुरजेवाला द्वारा एससी-एसटी नेताओं की रात्रिभोज बैठक को स्थगित करने के लिए कहने के विरोध के रूप में देखा गया। सुरजेवाला ने कहा, परमेश्वर केपीसीसी अध्यक्ष रहे हैं। वह संगठन के व्यक्ति हैं। उन्होंने पार्टी को चलाया है। वह पार्टी के अनुशासन को जानते हैं।
शिवकुमार के खिलाफ उनके बयानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने राजण्णा का नाम लिए बिना कहा, मैंने पार्टी के भीतर अपनी भावनाओं से दूसरे मंत्री को भी अवगत करा दिया है। सुरजेवाला ने पार्टी के विकास का जिक्र करते हुए सिद्धरामय्या और शिवकुमार की अर्जुन के रूप में प्रशंसा की। उन्होंने कहा, वे केवल मछली की आंख देख सकते हैं।
कांग्रेस में अंदरूनी कलह को कमतर आंकते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मीडिया को इसके बजाय विखंडित भाजपा से सवाल पूछना चाहिए। उन्होंने कहा, आप एक संयुक्त सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने फ्लैगशिप गारंटी योजनाओं पर खर्च किए जा रहे 58,000 करोड़ रुपये की ओर इशारा किया।
बेलगावी में 21 जनवरी को जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली भी सुरजेवाला के एजेंडे में थी। उन्होंने कहा, हमने कर्नाटक भर में 100 गांधी भारत कार्यालय खोलने का फैसला किया है। इनका शिलान्यास राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे फरवरी में करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 74 स्थानों की पहचान कर ली गई है।

Hindi News / Bangalore / पार्टी सरकार से बड़ी : खेमेबाजी के बीच कर्नाटक के नेताओं को पार्टी आलाकमान का स्‍पष्ट संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो