उपनगरीय रेल के लिए यू-गर्डर की सफल लाँचिंग
बेंगलूरु सबअरबन रेल प्रोजेक्ट (बीएसआरपी) के कॉरिडोर-2 के लिए भारत का पहला 31 मीटर का यू-गर्डर बुधवार को लॉन्च किया गया। रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कंपनी लिमिटेड कर्नाटक (के-राइड) ने बीएसआरपी के कॉरिडोर-2, चिक्कबाणवार से यशवंतपुर तक मल्लिगे लाइन के लिए 31 मीटर का यू-गर्डर सफलता पूर्वक लॉन्च कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
31 मीटर का गर्डर विशेष वाहन से लाया गया
बेंगलूरु. बेंगलूरु सबअरबन रेल प्रोजेक्ट (बीएसआरपी) के कॉरिडोर-2 के लिए भारत का पहला 31 मीटर का यू-गर्डर बुधवार को लॉन्च किया गया। रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कंपनी लिमिटेड कर्नाटक (के-राइड) ने बीएसआरपी के कॉरिडोर-2, चिक्कबाणवार से यशवंतपुर तक मल्लिगे लाइन के लिए 31 मीटर का यू-गर्डर सफलता पूर्वक लॉन्च कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि बेंगलूरु के शहरी परिवहन में क्रांति लाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक उपनगरीय रेल नेटवर्क की स्थापना का एक हिस्सा है। यू-गर्डर का लॉन्च कॉरिडोर-2 की तीव्र प्रगति में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बेंगलूरु के नागरिकों के लिए विश्व स्तरीय उपनगरीय रेल सेवा प्रदान करने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और सडक़ों पर यातायात की भीड़ को कम करने के लिए के-राइड की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
यू-गर्डर एलिवेटेड ट्रैक का एक महत्वपूर्ण संरचनात्मक घटक है। यह ट्रैक बिछाने और ट्रैक्शन और सिग्नलिंग जैसे अन्य सिस्टम घटकों के लिए आधार बनाता है। इस ऑपरेशन को त्रुटिहीन तरीके से निष्पादित किया गया, जिसमें तकनीकी विशेषज्ञता का महत्वपूर्ण प्रदर्शन सराहनीय है। विशेष रूप से डिजाइन किए गए परिवहन वाहन से यू-गर्डर को कास्टिंग यार्ड से साइट सावधानीपूर्वक साइट तक ले जाया गया। यू-गर्डर लॉंच से पहले ट्रायल रन किया गया। सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की गई। यू-गर्डर के सफल निष्पादन में परियोजना टीमों का विशेष सहयोग रहा।Hindi News / Bangalore / उपनगरीय रेल के लिए यू-गर्डर की सफल लाँचिंग