शाम के सत्र में श्रीराधा कुंजबिहारी अलंकार के तहत कल्पवृक्ष वाहन (रथयात्रा) का आयोजन हुआ। हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान का रथ खींच कर पुण्य कमाया। यह आयोजन शाम छह बजे शुरू हुआ। रथयात्रा मंदिर परिसर में भ्रमण करने के बाद पांडाल में पहुंची। यहां सिंगापुर से आए कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। रात नौ बजे शयन आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
बच्चों ने की दादा के दरबार में पूजा-अर्चना
बेंगलूरु. सीमन्धर स्वामी राजेंद्र सूरी श्वेताम्बर मंदिर व सीमंन्धर स्वामी राजेंद्र सूरी जैन आरती मंडल मामूलपेट के तत्वावधान में रविवार को बच्चों ने दादा गुरुदेव के मंदिर में विशेष भक्ति एवं पूजा अर्चना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हस्तीमल भण्डारी, इंदरमल गादिया, जयतीलाल दोशी थे।