मुख्यमंत्री अपनी सीट छोडऩे को तैयार नहीं, कांग्रेस में सत्ता संघर्ष सड़क पर आया : विजयेंद्र
सिद्धरामय्या का कार्यकाल उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच हुए सत्ता-साझाकरण समझौते के अनुसार जल्द ही समाप्त होने वाला है। लेकिन मुख्यमंत्री अपनी सीट छोडऩे को तैयार नहीं हैं और उन्होंने मंत्रियों के साथ रात्रिभोज बैठकें आयोजित करके पासे फेंकने शुरू कर दिए हैं।
बेंगलूरु. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस में सत्ता संघर्ष सडक़ों पर आ गया है, जिसका संकेत मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या द्वारा कई मंत्रियों के साथ रात्रिभोज बैठकों के रूप में राजनीतिक पासा फेंकना है।
विजयेंद्र ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, हमारी जानकारी के अनुसार, सिद्धरामय्या का कार्यकाल उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच हुए सत्ता-साझाकरण समझौते के अनुसार जल्द ही समाप्त होने वाला है। लेकिन मुख्यमंत्री अपनी सीट छोडऩे को तैयार नहीं हैं और उन्होंने मंत्रियों के साथ रात्रिभोज बैठकें आयोजित करके पासे फेंकने शुरू कर दिए हैं।
शिवकुमार ने हाल ही में विधानसभा में याद दिलाया कि उन्होंने लगभग 25 साल पहले एसएम कृष्णा सरकार में ‘दरवाजा खटखटाकर’ सत्ता हासिल की थी। उन्होंने कहा कि इस घटना को याद करने का समय महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सुन रहे हैं कि सिद्धरामय्या का कार्यकाल शिवकुमार के साथ समझौते के अनुसार समाप्त हो रहा है।
विजयेंद्र ने कहा कि राज्य के लोगों को आने वाले दिनों में और अधिक सत्ता संघर्ष देखने को मिलेगा क्योंकि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों के खेमे हार मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति ने प्रशासन के साथ-साथ विकास को भी प्रभावित किया है।
Hindi News / Bangalore / मुख्यमंत्री अपनी सीट छोडऩे को तैयार नहीं, कांग्रेस में सत्ता संघर्ष सड़क पर आया : विजयेंद्र