गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का नियमित जायजा लिया जा रहा है। आतंकी संगठनों के दखल की गुप्त सूचना के बाद राज्यभर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाएं कड़ी करने में जुटी हुई है।
गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम महाराजा गंगासिंह राजकीय खेल मैदान में आयोजित होगा। इस सबंध में खेल मैदान को हथियारबंद गार्ड के हवाले कर दिया गया है। गुरुवार से मैदान की नियमित जांच का सिलसिला शुरू कर दिया गया। पुलिस की खुफिया विंग के कर्मचारियों ने विशेष उपकरणों की मदद से मैदान के अंदर गहन तलाशी अभियान चलाया।
इधर, पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए सर्तकता सबंधी आदेश पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई। पुलिस दल ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों के सामान की जांच के साथ संदिग्धों पर नजर रखना आरंभ कर दिया है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के होटल, धर्मशालाओं, सराय और बाजार में नियमित जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
Hindi News / Jaipur / पेशावर हमले के बाद श्रीगंगानगर में सुरक्षा बढ़ाई