नम्मा मेट्रो चरण-2 के लिए भारत सरकार और केएफडब्ल्यू के बीच ऋण समझौता
बेंगलूरु मेट्रो रेल परियोजना चरण-2 के लिए भारत सरकार और केएफडब्ल्यू जर्मनी के बीच 340 मिलियन यूरो (3,044.54 करोड़ रुपए) का ऋण स्वीकृत किया गया है।
बीएमआरसीएल व केएफडब्ल्यू के बीच करार पर हस्ताक्षर
बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो रेल परियोजना चरण-2 के लिए भारत सरकार और केएफडब्ल्यू जर्मनी के बीच 340 मिलियन यूरो (3,044.54 करोड़ रुपए) का ऋण स्वीकृत किया गया है। भारत सरकार की ओर से अतिरिक्त सचिव (डीईए) मनीषा सिन्हा और केएफडब्ल्यू जर्मनी की ओर से निदेशक (दक्षिण एशिया) कैरोलिन गैसनर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करने के साथ ही बेंगलूरु मेट्रो रेल परियोजना चरण-2 के लिए 100 प्रतिशत वित्तीय समापन प्राप्त हो जाएगी। साथ ही बीएमआरसीएल और केएफडब्ल्यू जर्मनी के बीच उक्त ऋण के संबंध में एक अलग समझौते (परियोजना समझौते) पर हस्ताक्षर किए गए। बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक एम. महेश्वर राव औरएफडब्ल्यू जर्मनी की ओर से निदेशक (दक्षिण एशिया) कैरोलिन गैसनर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। नई दिल्ली स्थित केएफडब्ल्यू कार्यालय में आयोजित हस्ताक्षर समारोह के दौरान बीएमआरसीएल के निदेशक (वित्त) और केएफडब्ल्यू जर्मनी और भारत के कार्यालय के अधिकारी मौजूद थे। भारत सरकार की ओर से जेआईसीए, एएफडी, एआईआईबी और ईआईबी के माध्यम से 9,096.60 करोड़ रुपए की राशि पहले ही तय कर ली गई है। ऋण समझौते पर हस्ताक्षर के साथ ही बेंगलूरु मेट्रो रेल परियोजना चरण-2 के लिए बाह्य ऋण पूरी तरह से तय हो गया है।Hindi News / Bangalore / नम्मा मेट्रो चरण-2 के लिए भारत सरकार और केएफडब्ल्यू के बीच ऋण समझौता