scriptHusband Suicide: पत्नी ने तलाक की याचिका वापस लेने से किया इनकार, पति ने खुद को किया आग के हवाले, मौत | Husband Suicide in Bengaluru after Wife refused to withdraw the divorce petition husband set himself on fire and died | Patrika News
राष्ट्रीय

Husband Suicide: पत्नी ने तलाक की याचिका वापस लेने से किया इनकार, पति ने खुद को किया आग के हवाले, मौत

पुलिस के मुताबिक, दंपति वर्ष 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों को एक 9 साल का बेटा भी है। पति के मां और पिता ने बेटे की मौत का जिम्मेदार बहू को बताया।

बैंगलोरJan 24, 2025 / 02:19 pm

स्वतंत्र मिश्र

Husband Sucide in Bengaluru

Husband Sucide in Bengaluru

Husband Suicide in Bengaluru: बेंगलुरु में गुरुवार को एक शख्स ने आत्महत्या कर लिया। दरअसल, शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक (Divorce Case) की याचिका वापस लेने के लिए काफी मनाया लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद पत्नी ने हताशा में आकर अपनी जान ले ली। पति ने बेंगलुरु के नागरभावी इलाके में घर के सामने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगाकर जान दे दी।

अतुल सुभाष की आत्महत्या जैसा मामला

पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की आत्महत्या का भी आया था। अतुल की मौत कई दिनों तक सुर्खियों में बनी रही। अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उसने यह भी आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी तलाक देने के बदले में 3 करोड़ रुपये उससे मांग रही थी। अतुल ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल भी हुआ।

2013 में हुई थी शादी, दो साल से अलग रह रहे थे दंपति

दंपति ने वर्ष 2013 में शादी की थी और उसके बाद से वह बेंगलुरु के एक फ्लैट में रह रहे थे। उनका एक 9 साल का बेटा भी है। पति और पत्नी के बीच लगातार झगड़ा होने के चलते मंजूनाथ दो साल से अलग रहने लगा था। दंपति ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाल रखी थी। हालांकि, मंजूनाथ अपनी पत्नी से मिलने उसके आवास पर पहुंचे और तलाक की अर्जी वापस लेने के लिए मिन्नतें की लेकिन पत्नी अलग होने के फैसले को लेकर अड़ी रही। पत्नी ने अपनी याचिका में यह कहा है कि उसके पति के चलते उसे बहुत कुछ सहना पड़ा है।

मां-पिता ने बहू को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया

पुलिस के अनुसार, मृतक मंजूनाथ कर्नाटक के कुनिगल शहर में रहता था। मृतक 39 साल का था और उसके पास खुद की एक कैब भी थी। वहीं मृतक के मां और पिता ने बेटे की आत्महत्या के बाद पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। उनका आरोप है कि उनके बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी जिम्मेदार है।

Hindi News / National News / Husband Suicide: पत्नी ने तलाक की याचिका वापस लेने से किया इनकार, पति ने खुद को किया आग के हवाले, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो