इसरो ने कहा है है कि, इस मिशन से पहले विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी), तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र (एलपीएससी), इसरो प्रोपल्शन परिसर (आइपीआरसी) सहित इसरो के विभिन्न केंद्रों और सीएसआइआर-नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल), बेंगलूरु में कई जमीनी परीक्षण किए गए। आरएच-560 साउंडिंग रॉकेट एक दो-चरणों वाला ठोस मोटर आधारित उप-कक्षीय रॉकेट है। इसे विभिन्न उन्नत प्रौद्योगिकियों का परीक्षण कम लागत में किया जाता है। यह इसरो का सबसे भारी साउंडिंग रॉकेट है।
दरअसल, एयर ब्रीदिंग प्रोपल्शन प्रणाली के लिए स्क्रैमजेट इंजन की जरूरत होती है और इसरो विश्व के उन चुनिंदा अंतरिक्ष एजेंसियों में से एक है जिसने इस इंजन का विकास किया है। इसरो वैज्ञानिकों के मुताबिक रॉकेट इंजन में प्रणोदक (ईंधन) के साथ दहन पैदा करने के लिए ऑक्सीडाइजर के तौर पर तरल ऑक्सीजन भरा जाता है। एयर ब्रीदिंग प्रणाली से ईंधन में दहन पैदा करने के लिए प्रक्षेपण यान स्वत: वायुमंडल से ऑक्सीजन प्राप्त करेगा। धरती से लगभग 50 किलोमीटर की ऊंचाई तक ऑक्सीजन की उपलब्धता है जिसका प्रक्षेपण यान उपयोग कर सकेंगे। इस प्रणाली से प्रक्षेपण यानों का लिफ्ट ऑफ द्रव्यमान कम हो जाएगा क्योंकि तरल ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। यह रॉकेट की कार्यक्षमता बढ़ाएगा और लागत में भी कमी आएगी। इस तकनीक में महारत हासिल करने के बाद पुन: उपयोगी प्रक्षेपण यान (आरएलवी) में भी इसका प्रयोग किया जा सकेगा। यह उसी तरह है जैसे उपग्रह सौर ऊर्जा का उपयोग करते हैं।