scriptसभी रेल परियोजनाएं जून 2027 तक पूरा करने के निर्देश | Instructions to complete all railway projects by June 2027 | Patrika News
बैंगलोर

सभी रेल परियोजनाएं जून 2027 तक पूरा करने के निर्देश

केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री वी.सोमण्णा ने कर्नाटक की रेल परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे मुख्यालय हुब्बल्ली में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान विधायक महेश टेंगिनकाई भी मौजूद थे।

बैंगलोरOct 03, 2024 / 07:06 pm

Yogesh Sharma

रेल राज्य मंत्री ने की योजनाओंं की समीक्षा

बेंगलूरु.केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री वी.सोमण्णा ने कर्नाटक की रेल परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे मुख्यालय हुब्बल्ली में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान विधायक महेश टेंगिनकाई भी मौजूद थे। बैठक के दौरान गिनिगेरा-रायचूर, कदुर-चिकमगलूरु, बागलकोट-कुड़ची, धारवाड़-बेलगावी, हुब्बल्ली-अंकोला, रायदुर्ग-तुमकुरु, गदग-वाडी नई लाइन, चित्रदुर्ग-दावणगेरे, बागलकोट-कुड़ची, हासन-बेलूर, शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई लाइन, होटगी-कुड़ची-गदग दोहरीकरण, होसपेट-वास्को डी गामा दोहरीकरण शामिल हैं। सभी परियोजनाओं पर भूमि अधिग्रहण, डीपीआर, निविदा प्रगति पर पूर्व निर्धारित स्थिति के साथ विस्तार से चर्चा की गई और राज्य मंत्री ने सभी रेलवे अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जून 2027 तक परियोजनाओं को पूरा करने को कहा। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को परियोजनाओं के निष्पादन के दौरान आने वाली बाधाओं को दूर करने के भी निर्देश दिए। बैठक से बातचख्ीत में वी. सोमण्णा ने कर्नाटक में दक्षिण पश्चिम रेलवे के महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया। उन्होंने रेलवे परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के महत्व पर जोर दिया और अधिकारियों को शेष बची भूमि के अधिग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए। सोमण्णा ने अधिकारियों को 22 प्रमुख परियोजनाओं को प्राथमिकता देने और निर्धारित समय सीमा के भीतर उन्हें पूरा करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक के.एस. जैन, प्रमुख विभागाध्यक्ष, धारवाड़ की उपायुक्त दिव्या प्रभु और बेलगावी के उपायुक्त एम. रोशन (वीसी के माध्यम से) और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Bangalore / सभी रेल परियोजनाएं जून 2027 तक पूरा करने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो