scriptअनैतिक संबंधों के कारण प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या | Husband murdered along with lover due to immoral relationship | Patrika News
बैंगलोर

अनैतिक संबंधों के कारण प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

महिला व प्रेमी गिरफ्तार

बैंगलोरDec 05, 2020 / 07:19 pm

Santosh kumar Pandey

murder_1.jpg

younger brother killed sister lover in jabalpur

मंड्या. शहर के समीप आनकेरे गांव में अनैतिक संबंध के कारण पत्नी व उसके साथी ने मिलकर पति की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार आनेकेरे गांव निवासी प्रदीप (32) ने तीन साल पहले शिल्पा से विवाह किया था। दम्पती के 11 महीने का एक बच्चा है। शिल्पा के करीब पांच माह से केआरनगर निवासी महादेव नायक से अनैतिक संबंध बन गए। प्रदीप काम पर जाता तो शिल्पा व महादेव नायक दोनों बाहर घूमने जाने लगे। प्रदीप को इस बात का पता चलने पर कई बार शिल्पा को समझाने की कोशिश की।
बाद में दोनों के बीच झगड़े होने लगे। शिल्पा ने पति के खाने में नींद गोली मिलाकर बेहोश करने के बाद फोन कर महादेव नायक को बुलाकर तकिया से गला दबाकर हत्या कर दी।
सुबह शिल्पा प्रदीप के आत्महत्या करने का नाटक करने लगी। परिजनों को पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव की जांच की तो गले पर खरोंच के निशान दिखाई दिए। पुलिस ने शिल्पा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा राज खोल दिया। मंड्या पश्चिमी ग्रामीण थाना पुलिस ने शिल्पा व महादेव नायक को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Bangalore / अनैतिक संबंधों के कारण प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो