बाद में दोनों के बीच झगड़े होने लगे। शिल्पा ने पति के खाने में नींद गोली मिलाकर बेहोश करने के बाद फोन कर महादेव नायक को बुलाकर तकिया से गला दबाकर हत्या कर दी।
सुबह शिल्पा प्रदीप के आत्महत्या करने का नाटक करने लगी। परिजनों को पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव की जांच की तो गले पर खरोंच के निशान दिखाई दिए। पुलिस ने शिल्पा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा राज खोल दिया। मंड्या पश्चिमी ग्रामीण थाना पुलिस ने शिल्पा व महादेव नायक को गिरफ्तार किया है।