बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के राजनीतिक सचिव एमपी रेणुकाचार्य ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कत्ती तथा पर्यटन मंत्री सीपी योगेश्वर पर निशाना साधा है।
यहां गुरुवार को उन्होंने कहा कि 8 बार विधायक रहे उमेश कत्ती के बयानों के कारण पार्टी को शर्मसार होना पड़ रहा है। इससे पहले भी उमेश कत्ती ने बेलगावी जिले के किसान के साथ दूरभाष पर संवाद के दौरान जिस भाषा का उपयोग किया था, उसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री को जनता से माफी मांगनी पड़ी थी। उमेश कत्ती अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें और उन्हें संयमित शब्दों में बयान देने चाहिए।
राज्य में संभावित नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच पर्यटन मंत्री सीपी योगेश्वर के दिल्ली दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक हारे हुए विधायक के दिल्ली दौरे से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है। पार्टी वर्ष 2023 के चुनाव भी मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के नेतृत्व में ही लड़ेगी।