बैंगलोर

डॉ. शिवकुमार स्वामी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर

जल्द से जल्द मठ में लौटने की इच्छा

बैंगलोरDec 10, 2018 / 11:51 pm

Rajendra Vyas

डॉ. शिवकुमार स्वामी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर

बेंगलूरु. चेन्नई के एक निजी अस्पताल में पित्ताशय और यकृत बायपास सर्जरी के बाद सिद्धगंगा मठ प्रमुख डॉ. शिवकुमार स्वामी (111) की तबीयत में बेहतर सुधार हुआ है। एहतियातन अगले कुछ दिनों तक उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में ही रखा जाएगा। मंगलवार को उन्हें वार्ड में शिफ्ट करने की योजना है।
यहां बीजीएस अस्पताल में गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. रविन्द्र बी. एस. ने बताया कि वार्ड में शिफ्ट होने के बाद भी उन्हें 3-5 दिनों तक अस्पताल में ही रखने की जरूरत पड़ेगी।
जानकारी के अनुसार डॉ. शिवकुमार स्वामी बेहद उत्साहित हैं और जल्द से जल्द मठ लौटना चाहते हैं। वे अस्पताल में ही पूजा-पाठ भी करना चाहते थे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल ऐसा न करने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि सर्जरी के लिए डॉ. शिवकुमार स्वामी को शुक्रवार को चेन्नई के डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर में भर्ती किया गया था। शनिवार को चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उनके पित्ताशय को निकाला था, जिसके बाद बायपास सर्जरी कर यकृत को सीधे पेट से जोड़ा गया।

Hindi News / Bangalore / डॉ. शिवकुमार स्वामी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.