scriptतुमकूरु और व्हाइटफील्ड स्टेशनों पर हो रहा विकास | Development going on at Tumkur and Whitefield stations | Patrika News
बैंगलोर

तुमकूरु और व्हाइटफील्ड स्टेशनों पर हो रहा विकास

दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत प्रमुख स्टेशनों के जीर्णोद्धार व विकास का कार्य हाथ में लिया था। रेलवे की यह पहल मंडल के प्रमुख गैर-उपनगरीय ग्रेड (एनएसजी) स्टेशनों के आधुनिकीकरण, बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और यात्री अनुभव को नई ऊंचाइयों प्रदान करने पर केन्द्रित है।

बैंगलोरOct 23, 2024 / 05:05 pm

Yogesh Sharma

अमृत भारत स्टेशन योजना बनी सहायक


बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत प्रमुख स्टेशनों के जीर्णोद्धार व विकास का कार्य हाथ में लिया था। रेलवे की यह पहल मंडल के प्रमुख गैर-उपनगरीय ग्रेड (एनएसजी) स्टेशनों के आधुनिकीकरण, बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और यात्री अनुभव को नई ऊंचाइयों प्रदान करने पर केन्द्रित है।
रेलवे के अनुसार बांगरपेट स्टेशन के विकास के लिए 21.59 करोड़ के बजट का प्रावधान है। इससे अब तक 22 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है। जिस पर 9.26 प्रतिशत बजट यानी दो करोड़ रुपए का उपयोग हुआ है।
चन्नपट्टण के लिए 20.93 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया था। अब तक 33 प्रतिशत विकास कार्य हो चुका है तथा 27.42 प्रतिशत बजट का उपयोग यिका गया है। धर्मपुरी स्टेशन विकास के लिए21.34 करोड़ रुए के बजट का प्रावधान किया गया था। अब तक 28 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है, जिस पर 12.65 बजट का उपयोग किया गया है।
दोड्डबल्लापुर (एनएसजी-5) में स्टेशन पर 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जिसमें 13.92प्रतिशत बजट का उपयोग किया गया है। स्टेशन के विकास के लिए 25.42 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया था। हिंदूपुर (एनएसजी-4) में 28 प्रतिशत कार्य हो चुका है। जिस पर 17.06 प्रतिशत बजट का उपयोग किया गया र्है। रेलवे ने हिन्दूपुर स्टेशन के लिए 24.09 करोड़ के बजट का प्रावधान किया था।
होसूर (एनएसजी-4) में विकास कार्य के लिए 22.35 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 30 प्रतिशत कार्य भी हो चुका है जिस पर 11.90 प्रतिशत राशि खर्च हो चुकी है। केंगेरी (एनएसजी-3) स्टेशन के विकास पर अब तक 21.02 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं तथा 37 प्रतिशत विकास कार्य पूर्ण हो चुका है। कृष्णराजपुरम में 27 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 2.50 करोड़ खर्च हो किए गए हैं, जो कुल 21.11 करोड़ रुपए के बजट का 11.84 प्रतिशत है।
कुप्पम मे 37 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, तथा आवंटित 17.60 करोड़ में से 21.98 प्रतिशत का उपयोग किया जा चुका है। मल्लेश्वरम में 35 प्रतिशत विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं। वहीं 32.08 प्रतिशत बजट का उपयोग हो चुका है। मालूर के लिए सरकार ने 24.20 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। यहां 40 प्रतिशत विकास कार्य हो चुके हैं। वहीं स्वीकृत राशि में से 20.54 का उपयोग किया जा चुका है।
मंड्या में 32 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं, तथा कुल 20.11 करोड़ के बजट में से 5.79 करोड़ खर्च किए गए है। रामनगरम में 42 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं। यहां विकास के लिए 20.96 करोडए का बजट आवंटित किया गया था। तुमकूरु में सबसे महत्वपूर्ण प्रगति देखी गई है,यहां 45 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। यहां आवंटित 24.18 करोड़ रुपए में से 5.87 करोड़ रुपए का उपयोग किया जा चुका है। अंत में व्हाइटफील्ड के 23.37 करोड़ आवंटित किए गए थे। इस राशि से अब तक 33 प्रतिशत कार्य पूर्ण किए गए हैं।
इस राशि से सभी स्टेशनों पर नए स्टेशन भवन, उन्नत प्लेटफॉर्म शेल्टर, बेहतर पार्किंग सुविधाएं और अधिक सुलभ परिसंचरण योजनाएं, ये सभी अधिक सुविधाजनक और आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

Hindi News / Bangalore / तुमकूरु और व्हाइटफील्ड स्टेशनों पर हो रहा विकास

ट्रेंडिंग वीडियो