scriptनाग का 65वां जन्म दिवस मनाया | Celebrated the 65th birthday of shankar Nag | Patrika News
बैंगलोर

नाग का 65वां जन्म दिवस मनाया

संदलवुड के मशहूर अभिनेता दिवंगत शंकर नाग का 65वां जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने विभिन्न फिल्मों में उनके अभिनय को याद किया।

बैंगलोरNov 10, 2019 / 05:19 pm

Santosh kumar Pandey

नाग का 65वां जन्म दिवस मनाया

नाग का 65वां जन्म दिवस मनाया

बेंगलूरु. संदलवुड के मशहूर अभिनेता दिवंगत शंकर नाग का 65वां जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने विभिन्न फिल्मों में उनके अभिनय को याद किया। प्रशंसकों ने शंकर नाग की सादगी को याद करते हुए उन्हें श्रध्दांजलि दी। ऑटो राजा नामक फिल्म में शंकर नाग ने ऑटो चालक की भूमिका निभाई थी। राज्य में सैकड़ों ऑटो चालक उनके प्रशंसक हैं। प्रशंसकों ने शनिवार को शहर के विभिन्न ऑटो स्टैंड पर शंकर नाग की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के साथ विभिन्न अस्पतालों में फल तथा मिठाई वितरित की।
ऑटो रिक्शा पर शंकर शंकर नाग की तस्वीर

आज भी शहर के सैकड़ों ऑटो रिक्शा पर शंकर नाग की तस्वीर दिखाई देती है। गीता, नोडी स्वामी नावू इरोदे हिगे, वोदांनोंदू कालदल्ली, वंदु मुत्तिन कथे, मिंचनओटा जैसी कई फिल्मों में अभिनय से शंकर नाग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। साथ में आरके नारायण की मशहूर ‘मालगुडी डेज’ धारवाहक का निर्देशन भी उन्होंने किया था।

Hindi News / Bangalore / नाग का 65वां जन्म दिवस मनाया

ट्रेंडिंग वीडियो