बेंगलूरु. जीतो केकेजी जोन बल्लारी के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण बल्लारी के अनंतपुर रोड स्थित बीडीएए हाल में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह केकेजी जोन अध्यक्ष अशोक सालेचा के साथ अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। जोन पदाधिकारियों ने राजेश बागरेचा को अध्यक्ष, निलेश जैन को महामंत्री, शेफाली जैन को महिला विंग अध्यक्ष, रचना जैन को मुख्य सचिव व अभिषेक दांतेवाडिय़ा को युवा विंग अध्यक्ष तथा चेतन बाफना को मुख्य सचिव की शपथ दिलाई। जोन महामंत्री दिलीप जैन ने बताया कि शपथ के बाद बल्लारी अध्यक्ष राजेश बागरेचा व महामंत्री ने एक स्वर में कहा कि वह शिक्षा व सेवा जैसे जीतो के मूल उद्देश्यों को आधार बनाते हुए जन हितेषी कार्यों को प्रमुखता देंगे। जोन अध्यक्ष अशोक सालेचा ने बल्लारी चेप्टर को हर तरह के सहयोग तथा मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपेक्स निदेशक विनोद जैन व मनोज जैन, जोन उपाध्यक्ष प्रवीण बाफना, सचिव विनोद बागरेचा व महावीर पारेख, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, महिला विंग संयोजक यश्मा जैन, जोन संयोजक इंदर जैन, माइनॉरिटी संयोजक कविता जैन, जेपीएफ संयोजक अंजना जैन मौजूद थे।