scriptअंगारों पर दौड़ते बेकाबू बैल ने 3 लोगों को मारी टक्कर, मंड्या जिले के होसाहल्ली गांव में हादसा | An uncontrollable bull running on embers hit 3 people, accident took place in Hosahalli village of Mandya district | Patrika News
बैंगलोर

अंगारों पर दौड़ते बेकाबू बैल ने 3 लोगों को मारी टक्कर, मंड्या जिले के होसाहल्ली गांव में हादसा

होसाहल्ली में आग का घेरा बनाकर पशुओं को उसके बीच से दौड़ाया गया। तभी एक बैल बेकाबू हो गया और आग के घेरे से निकलने के बाद भागते हुए उसने तीन लोगों को टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया।

बैंगलोरJan 15, 2025 / 11:24 pm

Sanjay Kumar Kareer

bull-run
बेंगलूरु. मंड्या जिले के होसाहल्ली गांव में मकर संक्रांति पर एक बेकाबू बैल ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। यह घटना एक परंपरिक खेल के दौरान हुई। इस खेल में गाय और बैलों को जलती आग से दौड़ाते हैं।

संबंधित खबरें

होसाहल्ली में आग का घेरा बनाकर पशुओं को उसके बीच से दौड़ाया गया। तभी एक बैल बेकाबू हो गया और आग के घेरे से निकलने के बाद भागते हुए उसने तीन लोगों को टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया।
घटना के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बैल जब आग के घेरे से बाहर निकला, तो वह बेकाबू हो गया और दौड़ते हुए बारी-बारी से तीन लोगों को टक्कर मार दी, जो जमीन पर गिर पड़े।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। मंड्या सेंट्रल पुलिस स्टेशन में इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Hindi News / Bangalore / अंगारों पर दौड़ते बेकाबू बैल ने 3 लोगों को मारी टक्कर, मंड्या जिले के होसाहल्ली गांव में हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो