रिपोर्ट के आधार पर हुए सस्पेंड डीआईजी जेल की रिपोर्ट के आधार पर बांदा के जेल अधीक्षक अविनाश गौतम सस्पेंड कर दिए गए हैं। डीजी जेल की रिपोर्ट के अधार पर कार्रवाई की गई है। जेल के भीतर काम न करने, लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
दो माह में ही निलंबित हो गए अधीक्षक आपको बता दें कि मंडल कारागार बांदा में जयललिता के रूप में अविनाश गौतम ने 30 जनवरी 2023 को चार्ज किया था। जिसके बाद मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी व पत्नी निखत के जेल में खेल उजागर होने के बाद उसके तार बांदा तक जुडे मिले थे।
अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जेल में मिली थी कमियां वहीं सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया था। तो कई तरह की खामियां जेल के अंदर पाई गई थी। मुख्तार की बैरक में मिला कांटे वाला चम्मच
सूत्रों की माने तो मुख्तार की बैरक में कांटे वाला चम्मच मिला था,जबकि या जेल में प्रतिबंधित है। गतिविधि पर नजर रखने के लिए 6 बंदी रक्षक तैनात किए गए थे। जिनको बॉडी वार्न कैमरे से लैस रखा गया था।निरीक्षण के दौरान कैमरे तो लगे पाए गए,लेकिन वह बंद थे।