scriptअखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले- भगवान की झूठी कसम खाने वालों से है मेरा मुकाबला | Akhilesh Yadav attack on BJP said My competition with those who swear | Patrika News
बांदा

अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले- भगवान की झूठी कसम खाने वालों से है मेरा मुकाबला

UP News: टमाटर के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले तो छोड़ो, यूपी वाले कह रहे थे कि टमाटर महंगा होने से किसानों को लाभ हो रहा है। ये लाभ किसको हो रहा है पता नहीं चल रहा है।

बांदाAug 17, 2023 / 05:48 pm

Anand Shukla

Akhilesh Yadav attack on BJP said My competition with those who swear falsely God

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

UP News: बांदा में समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा था, जिसका आज यानी गुरुवार को अंतिम दिन था। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिनसे हमारा मुकाबला है, वो भगवान की कसम खाकर झूठ बोलते हैं। यहां गंगा मैया नहीं है, पर जितना भी पानी हो, चाहे नाले- नाली या फिर नदी का हो। सब गंगा मैया में जा रहा है।
बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के समय कसम खाई थी कि गंगा मैया को साफ करके दिखाएं। देखो जाकर गंगा मैया की हालत क्या है, जो शपथ लेते हैं, वो कसम से कम नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि याद कीजिए जब शपथ ली थी तब कहा गया था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। किसानों की आय दोगुना तो नहीं हुई, पर महंगाई बढ़ गई।
यह भी पढ़ें

15 अगस्त पर उल्टा तिरंगा लहराते दिखे डिप्टी सीएम, सपा बोली- देश का अपमान करने में नंबर वन हैं भाजपाई


टमाटर के बढ़ते भावों पर अखिलेश का बीजेपी पर तंज
टमाटर के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले तो छोड़ो, यूपी वाले कह रहे थे कि टमाटर महंगा होने से किसानों को लाभ हो रहा है। किसी के खेत में टमाटर हो तो बताओ दो। पता नहीं कौन मुनाफा कमा रहा है। किसकी जेब में जा रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि किसानों को मुनाफा हो रहा है। अभी 30 करोड़ पेड़ लगाए हैं, जोकि कहीं दिख नहीं रहे हैं। लगता है कि टमाटर के पौधे लगा दिए, जोकि कहीं दिख नहीं रहे हैं। सदन में अभी मुख्यमंत्री से पूछा कि 15 साल से ऊपर वालों के लिए शिक्षा, नौकरी और रोजगार के क्या इंतजाम है। इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि आप जनसंख्या पर बात कर रहे हैं। हम नौकरी और रोजगार पर बात कर रहे थे। उन्हें लगता है कि आबादी पर बात कर रहे हैं।
आवारा पशुओं पर बीजेपी सरकार को घेरा
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री से आवारा पशुओं पर बात करो तो कहते हैं कि नंदी बहुत है। नंदी को पूजते हैं। हम अधिकारियों से कहेंगे कि नंदी सड़क पर बहुत हैं। इन सबको मुख्ममंत्री को ले जाकर दे दो। गौवंश संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपया कहां जा रहा है। पता नहीं चल रहा है। प्रधानों के पास कोई काम नहीं है। सिर्फ जानवरों की रखवाली कह रहे हैं।

Hindi News / Banda / अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, बोले- भगवान की झूठी कसम खाने वालों से है मेरा मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो