Video: चौकी प्रभारी बोला- 50 हजार दो वरना भेज दूंगा जेल! टॉर्चर से त्रस्त युवक की मिली लाश, शव रख चक्काजाम
Crime news: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी चौकी का मामला, मृतक के परिजनों ने चौकी प्रभारी पर लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का लगाया आरोप, युवक को कुदरगढ़ धाम के समीप संदिग्ध हालत में मिला था शव
वाड्रफनगर. Crime news: मारपीट के मामले से बचाने बलरापुर जिले के बलंगी चौकी प्रभारी द्वारा एक युवक से 50 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। चौकी प्रभारी उसे लगातार धमकी भी दे रहा था कि यदि वह 50 हजार रुपए नहीं देगा तो हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देगा। आर्थिक रूप से कमजोर युवक ने गांव वालों से उधार में रुपए मांगे लेकिन नहीं मिले। इसी बीच बुधवार को सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ के पास युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। गुरुवार को शव जब उसके गांव पहुंचा तो परिजनों ने सडक़ पर शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चौकी प्रभारी पर प्रताडि़त करन ेका आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मामले में एसपी ने चौकी प्रभारी को हटा दिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम बेबदी निवासी राजकुमार यादव नामक युवक का शव सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ के पास बुधवार को संदिग्ध अवस्था में मिला था। पुलिस ने पीएम पश्चात गुरुवार को शव परिजनों को सौंपा।
परिजन दोपहर करीब 2 बजे शव लेकर गांव पहुंचे और मुख्य मार्ग पर शव को वाहन में रखकर सडक़ पर बैठ गए। मृतक के परिजनों ने बलंगी चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ पर मृतक को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया।
उनका कहना था कि चौकी प्रभारी द्वारा पिछले 7 दिन से उसे टॉर्चर किया जा रहा था। चौकी प्रभारी को रुपए देने उसने गांव में उधार भी मांगा लेकिन किसी ने नहीं दिया। परिजनों का आरोप है कि चौकी प्रभारी की प्रताडऩा से त्रस्त होकर ही उसने आत्महत्या की होगी।
परिजनों ने चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। युवक ने आत्महत्या की है या कोई और बात है, इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
एसडीओपी ने की 5 हजार की सहायता सडक़ पर शव रखकर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर एसडीओपी अभिषेक झा व रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने मृत युवक के परिजनों को समझाइश दी। एसडीओपी ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को अपनी ओर से 5 हजार रुपए भी दिए। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन ने प्रदर्शन समाप्त किया।
इधर बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ को हटाकर लाइन अटैच कर दिया है। वहीं उसके खिलाफ जांच की बात भी की है। चौकी प्रभारी लगातार कर रहा था टॉर्चर बताया जा रहा है कि सप्ताहभर पूर्व किसी बात को लेकर गांव के ही किसी व्यक्ति से मृतक राजकुमार यादव से विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। दोनों की ओर से बलंगी चौकी में शिकायत की गई थी।
इस मामले में चौकी प्रभारी द्वारा मृतक से 50 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। चौकी प्रभारी द्वारा उसे धमकी दी जा रही थी कि यदि वह रुपए नहीं देगा तो उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जेल भेज देगा। जेल से वह निकल नहीं पाएगा।
Hindi News / Balrampur / Video: चौकी प्रभारी बोला- 50 हजार दो वरना भेज दूंगा जेल! टॉर्चर से त्रस्त युवक की मिली लाश, शव रख चक्काजाम