गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 9 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र जो पहले मात्र दो कमरो में संचालित होता था उसे आज चारों तरफ से आकर्षक बाउंड्रीवाल से घेर दिया गया है, वहीं दोनों कमरों में बच्चों के हिसाब से साज सज्जा भी की गई है।
तत्कालीन कलक्टर ने कराई थी टेबल-कुर्सी की व्यवस्था
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल द्वारा जहां आंगनबाड़ी केंद्र को व्यवस्थित स्वरूप दिया गया। वहीं जब तत्कालीन कलक्टर अवनीश शरण यहां पहुंचे तो व्यवस्था देख कर इतने गदगद हुए कि तत्काल उन्होंने यहां बच्चों के बैठने के लिए टेबल-कुर्सी की व्यवस्था करा दी थी।
आंबा केंद्र खुलने का बेसब्री से रहता है इंतजार
अभिभावक के साथ बच्चे भी आंगनबाड़ी केंद्र (Anganbadi kendra) खुलने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। केंद्र खुलते ही बच्चे समय से यहां पहुंचते हैं। यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए भी भरपूर व्यवस्था की गई है, जहां पढ़ाई के लिए एलईडी टीवी लगाया गया है।