बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवडीहा निवासी 22 वर्षीय अनुरंजन केरकेट्टा पिता जुनस केरकेट्टा बुधवार को अपने गांव के साथी बिजेंद्र मिंज एवं आनंद मिंज के साथ गोविंदपुर निवासी सुरेंद्र मिंज की बेटी की शादी में शामिल होने गया था।
मोबाइल चोरी की आशंका पर ली तलाशी, फिर की पिटाई
मोबाइल चोरी हो जाने की आशंका पर वहां मौजूद सभी के जेब की तलाशी ली गई। इस दौरान मोबाइल फोन अनुरंजन की जेब से निकला। इसके बाद वहां मौजूद युवकों ने मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाकर अनुरंजन की पिटाई शुरु कर दी। उसे शादी घर से कुछ दूर प्रभु बड़ा के खेत में ले जाकर लात-मुक्कों से बेदम पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने 9 युवकों को लिया हिरासत में
गुरुवार की सुबह घटना की सूचना पर कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पीएम कराने के साथ घटना में शामिल 9 युवकों को गोविंदपुर सहित आसपास के गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में कुसमी थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।