बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिरवरगंज निवासी तिलकमनिया पति ठाकुर सोन्हा 65 वर्ष को उसका बेटा सुरेंद्र सोन्हा ने गत माह 23 जून को शराब के नशे में लात-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी थी। परिजनों द्वारा जिला अस्पताल बलरामपुर में उसे भर्ती कराया गया था।
इसी बीच 24 जून को उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव का पीएम कराया गया था। पीएम रिपोर्ट में मारपीट में चोट के कारण मौत उल्लेख होने पर चलगली पुलिस ने मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर मृतिका के अन्य बेटों व परिजनो का बयान दर्ज कर आरोपी सुरेंद्र सोन्हा पिता स्व. ठाकुर सोन्हा को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
उसने बताया कि घटना दिनांक को वह शराब के नशे में अपनी मां तिलकमनिया की लात-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी थी।
पीएम मोदी की सभा में जा रहे सूरजपुर जिले के 2 भाजपा कार्यकर्ता समेत 3 की मौत, सीएम 4-4 लाख तो भाजपाई देंगे 5-5 लाख
पुलिस ने भेजा जेलपुलिस मामले में आरोपी सुरेंद्र सोन्हा 50 वर्ष के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में चलगली थाना प्रभारी केपी सिंह, आरक्षक रामकेश आयाम, जगन्नाथ के. राम, देवचंद पैकरा व सुखराज सिंह शामिल रहे।