राजपुर. Latest conversion news: राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाडांड़ में ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन करने का प्रलोभन देने व उनके धर्म का अपमान करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से उसके धर्म से जुड़ी किताब, ढोल व डफली (Latest conversion news) भी जब्त किया गया है। वह गांव में सभा का भी आयोजन करता था। साथ ही ढोल-डफली जोर से बजाकर आसपास के लोगों को परेशान करता था।
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरकाडांड़ निवासी दशरथ प्रजापति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव का ही केश्वर अगरिया बीते 1 वर्ष पूर्व से उसे आए दिन लगातार प्रलोभन देकर बोलते रहता था कि तुम मेरा धर्म अपना लो, तुम्हारा दुख-तकलीफ दूर (Latest conversion news) हो जाएगा।
कई लोग मेरा धर्म अपना लिए हैं और इस अनुसार पूरी तरह ढल गए हैं। तुम भी अपना लो, ऐसा कहकर वह दशरथ पर धर्म परिवर्तन करने काफी दबाव डाल रहा था। यही नहीं, वह अपने घर में रात में ढोलक-डफली काफी जोर-जोर से बजाता था, जिससे पड़ोस के लोगों को परेशानी हो रही थी। वह धर्म से जुड़ी बुक दिखाकर उसे घर में रखने व रोज पढऩे के लिय प्रलोभन (Latest conversion news) दे रहा था।
आरोपी हर रविवार को बाहर के लोगों को बुलाकर अपने घर में प्रार्थना कराता (Latest conversion news) था। गांव वाले उसे ये हरकतें बंद करने के लिए काफी समझाइश दिए लेकिन वह नहीं माना। यही नहीं, उसने 8 सितंबर को फिर दशरथ पर दबाव डालकर उसके धर्म का काफी अपमान किया। इसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले में जांच के बाद पुलिस ने धारा 299 बीएनएस तथा छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा-4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी केश्वर अगरिया निवासी मरकाडांड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
आरोपी के पास से उसके धर्म प्रचार (Latest conversion news) से जुड़ी बुक, ढोलक व डफली भी जब्त किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, राजेंद्र धु्रव, अनिल पैकरा, नरेंद्र कश्यप, जगजीवन पैकरा, नानेश्वर राम व अमृत सिंह शामिल रहे।
Hindi News / Balrampur / Latest conversion news: मेरा धर्म अपना लो, सारे दुख-दर्द दूर हो जाएंगे, प्रलोभन देने वाले को पुलिस ने भेजा जेल