बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 मुख्य बाजार निवासी रविंद्र नाथ तिवारी मोटर पाट्र्स एवं साइकिल दुकान के संचालक हैं। उनके फोन पर रविवार को मोबाइल नंबर 9506651437 से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि कुसमी थाने से टीआई बोल रहा हूं।
मेरे बेटे के अकाउंट में पैसा भेजना है, मेरे खाते से पैसा नहीं जा रहा हैं, क्रेडिट कार्ड से आपके फोन-पे के वॉलेट में लिंक भेज रहा हूं, इसके बाद आप मेरे बेटे के खाते में पैसा डाल दीजिएगा। इस पर रविंद्र नाथ बोले कि मेरे दामाद भी एसडीओपी कार्यालय कुसमी में पदस्थ हैं, तब उसने कहा कि वह भी मेरे साथ में ही बैठे हुए हैं।
इससे रविंद्र नाथ को उसकी बातों पर विश्वास हो गया और झांसे में आ गए। जब फोन करने वाले व्यक्ति ने लिंक भेजा तो रविंद्र नाथ ने अपने बेटे दीपक को मोबाइल देकर कहा कि टीआई साहब फोन किए हैं, पैसा भेजने के लिए बोल रहे हैं, दामाद भी साथ में ही है।
तब उनके बेटे ने भी भरोसा कर भेजे गए लिंक पर पासवर्ड दर्ज किया तो पहली बार में 45 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। फिर दूसरी बार में 45 हजार रुपए और कट गए। अंतिम बार 10 हजार रुपए का लिंक आया लेकिन वह फेल हो गया।
विशालकाय गुब्बारे में गैस भरने के दौरान फट गया सिलेंडर, 6 युवक और 33 स्कूली बच्चे घायल
ऐसे हुआ ठगी का एहसासरविंद्रनाथ ने अपने खाते को चेक किया तो पता चला कि कुल 90 हजार रुपए कट गए हैं। फिर उन्होंने ठग द्वारा भेजे गए लिंक को वॉलेट में क्रेडिट करने का प्रयास किया तो रकम जमा नहीं हुई।
तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, इसके बाद जब उन्होंने बैंक में जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि उनके खाते से 90 हजार रुपए किसी अमन जायसवाल नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। ठगी के शिकार रविंद्र नाथ तिवारी की रिपोर्ट पर कुसमी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।