scriptखुद को टीआई बताकर अज्ञात शख्स ने व्यवसायी से ठग लिए 90 हजार, बोला- आपके दामाद भी मेरे साथ ही बैठे हैं | Fraud: 90 thousand online fraud from businessman to told him TI | Patrika News
बलरामपुर

खुद को टीआई बताकर अज्ञात शख्स ने व्यवसायी से ठग लिए 90 हजार, बोला- आपके दामाद भी मेरे साथ ही बैठे हैं

Online Fraud: अज्ञात शख्स ने कहा था कि मेरे बेटे के खाते में मेरे मोबाइल से पैसा नहीं जा रहा है, आप भेज दो, मैं आपको रुपए रिटर्न कर दूंगा, ठगी का शिकार हुए व्यवसायी ने उसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसका बताया था टीआई

बलरामपुरOct 12, 2023 / 09:55 pm

rampravesh vishwakarma

खुद को टीआई बताकर अज्ञात शख्स ने व्यवसायी से ठग लिए 90 हजार, बोला- आपके दामाद भी मेरे साथ ही बैठे हैं

Demo pic

कुसमी. Online fraud: अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कुसमी थाने का टीआई बताकर नगर के मोटर पाट्र्स व्यवसायी से 90 हजार रुपए की ठगी कर ली। दरअसल अज्ञता व्यक्ति ने फोन कर व्यवसायी से कहा कि वह टीआई बोल रहा है। जब व्यवसायी ने कहा कि उसके दामाद भी पुलिस विभाग में ही हैं तो उसने दामाद को भी साथ में बैठने का हवाला दिया। इस पर व्यवसायी को अज्ञात व्यक्ति की बातों पर भरोसा हो गया और उसने व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक पर क्लिक किया तो 2 बार में 90 हजार रुपए कट गए। ठगी का एहसास होने पर व्यवसायी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कुसमी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 मुख्य बाजार निवासी रविंद्र नाथ तिवारी मोटर पाट्र्स एवं साइकिल दुकान के संचालक हैं। उनके फोन पर रविवार को मोबाइल नंबर 9506651437 से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि कुसमी थाने से टीआई बोल रहा हूं।
मेरे बेटे के अकाउंट में पैसा भेजना है, मेरे खाते से पैसा नहीं जा रहा हैं, क्रेडिट कार्ड से आपके फोन-पे के वॉलेट में लिंक भेज रहा हूं, इसके बाद आप मेरे बेटे के खाते में पैसा डाल दीजिएगा। इस पर रविंद्र नाथ बोले कि मेरे दामाद भी एसडीओपी कार्यालय कुसमी में पदस्थ हैं, तब उसने कहा कि वह भी मेरे साथ में ही बैठे हुए हैं।
इससे रविंद्र नाथ को उसकी बातों पर विश्वास हो गया और झांसे में आ गए। जब फोन करने वाले व्यक्ति ने लिंक भेजा तो रविंद्र नाथ ने अपने बेटे दीपक को मोबाइल देकर कहा कि टीआई साहब फोन किए हैं, पैसा भेजने के लिए बोल रहे हैं, दामाद भी साथ में ही है।
तब उनके बेटे ने भी भरोसा कर भेजे गए लिंक पर पासवर्ड दर्ज किया तो पहली बार में 45 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। फिर दूसरी बार में 45 हजार रुपए और कट गए। अंतिम बार 10 हजार रुपए का लिंक आया लेकिन वह फेल हो गया।

विशालकाय गुब्बारे में गैस भरने के दौरान फट गया सिलेंडर, 6 युवक और 33 स्कूली बच्चे घायल


ऐसे हुआ ठगी का एहसास
रविंद्रनाथ ने अपने खाते को चेक किया तो पता चला कि कुल 90 हजार रुपए कट गए हैं। फिर उन्होंने ठग द्वारा भेजे गए लिंक को वॉलेट में क्रेडिट करने का प्रयास किया तो रकम जमा नहीं हुई।
तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, इसके बाद जब उन्होंने बैंक में जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि उनके खाते से 90 हजार रुपए किसी अमन जायसवाल नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। ठगी के शिकार रविंद्र नाथ तिवारी की रिपोर्ट पर कुसमी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News/ Balrampur / खुद को टीआई बताकर अज्ञात शख्स ने व्यवसायी से ठग लिए 90 हजार, बोला- आपके दामाद भी मेरे साथ ही बैठे हैं

ट्रेंडिंग वीडियो