बलरामपुर. Fire in mining office: संयुक्त कलेक्टर ऑफिस बलरामपुर के खनिज कार्यालय में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इससे दफ्तर के रिकॉर्ड रूम व स्थापना शाखा में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। जब तक आग पर काबू पाया गया, काफी संख्या में दस्तावेज जल चुके थे।
बलरामपुर संयुक्त कलेक्ट्रेट ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर में रोजगार कार्यालय और खाद्य कार्यालय के बीच में खनिज कार्यालय संचालित है। खनिज कार्यालय में गुरुवार की भोर 4 बजे अज्ञात कारणों से आग (Fire in mining office) लग गई।
आग की लपटें जब उठने लगीं और कलेक्टोरेट भवन में धुआं उठने लगा तो गार्ड ड्यूटी के जवानों ने इसकी सूचना तत्काल आला अधिकारियों एवं फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल टीम द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक खनिज विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप, कुर्सी-टेबल आदि सामान जलकर खाक हो गए।
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी होगी। यदि अग्निशमन की टीम समय पर नहीं पहुंचती तो आग भयानक रूप ले लेता और अगल-बगल के ऑफिस भी चपेट में आ जाते।
एसडीएम अमित श्रीवास्तव ने बताया कि खनिज अधिकारी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग किस कारण से लगी है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं, कितने की क्षति हुई है, इसका आंकलन करना अभी मुश्किल है।
अधजले हुए दस्तावेजों को बाहर निकाल कर छानबीन एवं दूसरे कंप्यूटर पर नोट करने का काम जारी है। एक-दो दिन बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Hindi News / Balrampur / Fire in mining office: खनिज दफ्तर में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर समेत अन्य सामान जलकर खाक