CG protest: कलेक्टर की गाड़ी के सामने सडक़ पर बैठ गए लोग, अतिक्रमण हटाने का कर रहे थे विरोध
CG protest: ठेला, गुमटी वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी राजस्व, नपं व वन विभाग की संयुक्त टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों के विरोध को देखते हुए स्थगित करनी पड़ गई कार्रवाई
रामानुजगंज. CG protest: रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल के सामने लगने वाले ठेला, गुमटी को हटाने के लिए बुधवार को राजस्व विभाग, नगर पंचायत एवं वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची थी। टीम द्वारा कुछ अतिक्रमण भी हटाया गया। इसी बीच विरोध (CG protest) में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोग उतर आए। इसके बाद बुधवार को अतिक्रमण की कार्रवाई रोक दी गई। गुरुवार को कार्रवाई प्रारंभ हुई तो कलेक्टर आर. एक्का वाड्रफनगर की ओर जा रहे थे, उन्हें देख विरोध कर रहे लोग कार के आगे सडक़ पर बैठ गए।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि अचानक बरसात में बिना किसी नोटिस के कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में हमारी आजीविका छीनने से हम सबके सामने भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। हालांकि कुछ देर बाद कलेक्टर वहां से वाड्रफनगर की ओर निकल गए। इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप व लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद एक बार फिर कार्यवाही रुक गई।
गौरतलब है कि पौधरोपण के नाम पर एवं ऊपर के आदेश का हवाला देकर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व, नगर पंचायत एवं वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए बुधवार को रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में स्थापित 100 बिस्तर अस्पताल के सामने पहुंची। प्रशासनिक टीम द्वारा कई गुमटी को हटा दिया गया।
जब इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने बरसात के समय ऐसी कार्रवाई को अनावश्यक बताया एवं कार्रवाई रोकने की मांग करने लगे। वहीं स्थानीय लोग भी काफी संख्या में एकत्रित हुए तो कार्रवाई रुकी। गुरुवार को पुन: जब कार्रवाई प्रारंभ हुई तो लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
प्रदर्शन के दौरान जब कलेक्टर आर एक्का इसी रास्ते से गुजर रहे थे तो उनके वाहन के सामने लोग बैठ गए एवं कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी भी करने लगे। इस बीच कलेक्टर वाहन में ही बैठे रहे, फिर कुछ ही देर बाद वे वाड्रफनगर की ओर निकल गए।
अब बरसात के बाद होगी कार्रवाई
लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की सूचना पर मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, शैलेष गुप्ता, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव प्रतीक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे, इन्होंने कार्रवाई रोकने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासनिक टीम द्वारा बरसात के समय कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर लोग शांत हुए।
Hindi News / Balrampur / CG protest: कलेक्टर की गाड़ी के सामने सडक़ पर बैठ गए लोग, अतिक्रमण हटाने का कर रहे थे विरोध