विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि अचानक बरसात में बिना किसी नोटिस के कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में हमारी आजीविका छीनने से हम सबके सामने भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। हालांकि कुछ देर बाद कलेक्टर वहां से वाड्रफनगर की ओर निकल गए। इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप व लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद एक बार फिर कार्यवाही रुक गई।
![CG protest](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/07/Protest1.jpg?resize=1024,576)
जनप्रतिनिधियों ने शुरु किया विरोध
जब इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने बरसात के समय ऐसी कार्रवाई को अनावश्यक बताया एवं कार्रवाई रोकने की मांग करने लगे। वहीं स्थानीय लोग भी काफी संख्या में एकत्रित हुए तो कार्रवाई रुकी। गुरुवार को पुन: जब कार्रवाई प्रारंभ हुई तो लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।वाहन से नहीं उतरे कलेक्टर
प्रदर्शन के दौरान जब कलेक्टर आर एक्का इसी रास्ते से गुजर रहे थे तो उनके वाहन के सामने लोग बैठ गए एवं कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी भी करने लगे। इस बीच कलेक्टर वाहन में ही बैठे रहे, फिर कुछ ही देर बाद वे वाड्रफनगर की ओर निकल गए।![CG protest](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/07/Protest_059978.jpg?resize=1024,576)