गौरतलब है कि सोमवार की रात करीब 11-12 बजे के बीच वाड्रफनगर की ओर से पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी-5888 धनवार आरटीओ चेक पोस्ट में पहुंची थी। उक्त वाहन का पीछा करते हुए कुछ बाइक सवार भी वहां पहुंचे और उससे पिकअप चालक साहिल खान से हाथापाई शुरु कर दी। (CG crime)
हथियार लेकर पहुंचे लोग, मारपीट कर हुए फरार
पिकअप चालक के फोन करने के बाद रात करीब 1 बजे दर्जनभर से अधिक हथियारबंद लोग आरटीओ चेक पोस्ट पर पहुंच गए और वहां तैनात कर्मचारियों से मारपीट शुरु कर दी। उन्होंने वहां रखी कुर्सियों को भी तोड़ दिया व आने जाने वाले वाहनों के शीशे भी फोड़ डालें।पुलिस ने दर्ज किया अपराध
मामले की रिपोर्ट आरटीओ चेक पोस्ट अधिकारी ने बसंतपुर थाने में दर्ज कराई। इस पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार चंदन ने धारा 147, 148, 149, 186, 294, 323, 353, 454, 427 व 34 के तहत आरोपी साहिल खान व अन्य आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।बदमाशों ने की मारपीट
धनवार चेक पोस्ट पर रात करीब 1 बजे हथियारबंद 15-20 लोगों ने ड्यूटी पर तैनात हमारे कर्मचारियों से मारपीट की। कुर्सियां तोड़ी तथा वहां खड़े अन्य ग्रामीणों से भी मारपीट की। चेक पोस्ट के भीतर घुसने में वे कामयाब नहीं हुए। इसकी रिपोर्ट हमने थाने में दर्ज कराई है।एके द्विवेदी, आरटीओ चेकपोस्ट प्रभारी, धनवार