script3 बार पलटकर खेत में खड़ी हो गई प्रधान आरक्षक की कार, बच्चों समेत ये हो गई हालत | Car accident: Head constable car overturned 3 time in field | Patrika News
बलरामपुर

3 बार पलटकर खेत में खड़ी हो गई प्रधान आरक्षक की कार, बच्चों समेत ये हो गई हालत

Car accident: जिला मुख्यालय जाते समय रास्ते में ब्रेक फेल (Car brake fail) होने से पलट गई थी कार, प्रधान आरक्षक (Head constable) व उसके बच्चे घायल, पत्नी भी थी कार में सवार

बलरामपुरDec 04, 2022 / 07:52 pm

rampravesh vishwakarma

Car overturned in field

Car accident

कुसमी. Car Accident: शासकीय कार्य से बलरामपुर जा रहे कुसमी थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की कार रास्ते में चांदो के समीप अचानक ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में पलट (Car overturned in field) गई। बताया जा रहा है कि कार 3 बार पलटी और खेत मे ंखड़ी हो गई। हादसे में कार सवार प्रधान आरक्षक एवं उसके बच्चे घायल हो गए। घायलों का चांदो अस्पताल में उपचार कराया गया।

बलरामपुर जिले के कुसमी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा शनिवार की सुबह किसी आवश्यक कार्य से कुसमी से सामरी-चांदो मार्ग की ओर से कार क्रमांक जेएच 01 CW- 0960 से सवार होकर एसपी कार्यालय बलरामपुर जा रहे थे। उनके साथ पत्नी एवं बच्चे भी थे।
इसी दौरान करीब 9.30 बजे जैसे ही वे चांदो क्षेत्र के ग्राम कन्द्री से आगे शाहपुर पहुंचे, कार का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे करीब 10 फीट गड्ढे में 3 बार पलट गई। दुर्घटना में प्रधान आरक्षक एवं उनके बच्चे को चोटें आईं। घायलों का चांदो अस्पताल में उपचार कराया गया।

बच्चों को पढ़ाने की जगह जमीन पर लेटा मिला शिक्षक, जब पता चली ये सच्चाई तो लोगों ने बना लिया Video


रुपए मांगने से परेशान था युवक, पी लिया कीटनाशक
इधर कर्ज से परेशान एक पहाड़ी कोरवा युवक ने कीटनाशक सेवन कर लिया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संजय राम कोरवा पिता सुखराम कोरवा उम्र 26 वर्ष जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम मधुपुर का रहने वाला था।
वह शुक्रवार को कीटनाशक सेवन कर लिया था। परिजन उसे इलाज के लिए जशपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
आत्महत्या कारण मृतक के पिता सुखराम ने कर्ज से परेशान होना बताया है। सुखराम का कहना है कि उसने कवईकेशर निवासी एक दुकानदार से किराना सामान खरीदा था। जिसका लगभग 55 हजार रुपए बकाया था। पैसा नहीं होने के कारण समय पर नहीं पटा पाए थे। इस कारण दुकानदार बार-बार रुपए मांगते हुए और गाली-गलौज कर रहा था। इससे परेशान होकर मेरे बेटे ने शुक्रवार को कीटनाशक का सेवन कर लिया था।

Hindi News / Balrampur / 3 बार पलटकर खेत में खड़ी हो गई प्रधान आरक्षक की कार, बच्चों समेत ये हो गई हालत

ट्रेंडिंग वीडियो