scriptBreaking news: नकाबपोशों ने उपसरपंच को मारी 2 गोली, मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर | Breaking news: Masked men shot deputy sarpanch | Patrika News
बलरामपुर

Breaking news: नकाबपोशों ने उपसरपंच को मारी 2 गोली, मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर

Breaking news: बाइक सवार 2 युवक गोली मारकर हुए फरार, खेत से टमाटर की फसल देखकर लौटते समय वारदात को दिया अंजाम

बलरामपुरOct 19, 2024 / 09:19 pm

rampravesh vishwakarma

Breaking news

Injured Deputy Sarpanch

शंकरगढ़। Breaking news: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परेवां में शनिवार की देर शाम बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने उपसरपंच को गोली (Breaking news) मार दी। हालांकि इस हमले में उपसरपंच की जान बच गई, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परेवां के उपसरपंच बासुदेव यादव शनिवार को परसाढोढ़ी रोड पर अपने टमाटर खेत की फसल देखकर शनिवार की शाम लगभग 6 बजे बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार 2 नकाबपोश उनके वाहन के समीप पहुंचे व उन्हें दो गोली (Breaking news) मार दी।
Breaking news
Injured Deputy Sarpanch
इस हमले में एक गोली पेट को छूकर तथा दूसरी गोली (Breaking news) हाथ को छूकर निकल गई, इससे उपसरपंच की जान बच गई। गोली लगने से उपसरपंच वहीं गिर गए। इधर वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

Custodial death case: बैरक के टॉयलेट से 10 घंटे बाद फांसी से युवक का उतारा गया शव, यहां पहली बार शाम को हुआ पीएम

Breaking news: मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर

घायल उपसरपंच को शंकरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। उपसरपंच की हालत खतरे से बाहर है।
Breaking news
Injured Deputy Sarpanch
बताया जा रहा है बदमाशों (Breaking news) ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। उनकी बाइक पर नंबर भी नहीं था।

पूर्व कांग्रेस नेता के हैं भाई

वासुदेव यादव शंकरगढ़ के पूर्व कांग्रेस नेता सुखू यादव के भाई हैं। जबकि भतीजा बृजेश यादव भी यूथ कांग्रेस का जिला पदाधिकारी है। सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Balrampur / Breaking news: नकाबपोशों ने उपसरपंच को मारी 2 गोली, मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो