बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पचायत वार्ड क्रमांक-4 निवासी भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष सरोज सिंह का पुत्र राहुल सिंह 17 जुलाई की शाम करीब 4 बजे बाइक से ग्राम परसागुड़ी पहुंचा। इसी दौरान स्कूल की छुट्टी हुई थी। यहां ग्राम परसागुड़ी चितकाहीपारा निवासी आदिवासी 17 वर्षीय 11 वीं की छात्रा (Kidnap and raped) को डरा धमका कर उसका मोबाइल लूट लिया।
दोस्त की दीदी पहुंची तो खुला मामला
20 जुलाई को फॉरेस्ट राहुल के दोस्त छोटू के घर उसकी दीदी पहुंची। उसने छात्रा को यहां देख उसके संबंध में पूछताछ की। गोलमोल जवाब देने के बाद छात्रा (Kidnap and raped) ने पूरी बात बताई। इसके बाद छोटू की दीदी ने ही मोबाइल से छात्रा की उसके परिजनों से बात कराई।
पुलिस ने छात्रा को किया बरामद, आरोपी फरार
छात्रा ने अपने परिजन को जब अंबिकापुर के फॉरेस्ट कॉलोनी में होने की बात बताई तो परिजन राजपुर थाने पहुंचे। यहां से पुलिस उन्हें लेकर अंबिकापुर आई और छात्रा को बरामद कर लिया। इधर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी व उसका दोस्त फरार हो गए।
दर्ज किया गया अपराध
पुलिस ने किशोरी की रिपोर्ट पर आरोपी (Kidnap and raped) राहुल सिंह के खि़लाफ़ धारा 363, 366, 376, 506, 2( ढ़) व पॉक्सो एक्ट की धारा 5-6 के तहत अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुटी है। कार्रवाई में एएसआई रमेश एक्का, कल्पना निकुंज, विवेकमणी तिवारी, रिंकू कश्यप व पूजा सोनी शामिल रहे।