scriptभाजपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही विरोध में उतरे कार्यकर्ता | Workers protesting against BJP's announcement announcement | Patrika News
बलोदा बाज़ार

भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही विरोध में उतरे कार्यकर्ता

विधानसभा के लिए सोमवार देर शाम प्रत्याशी की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं के बीच विरोध के स्वर फूटने लगे हैं।

बलोदा बाज़ारOct 31, 2018 / 05:22 pm

Deepak Sahu

cg news

भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही विरोध में उतरे कार्यकर्ता

बलौदाबाजार. भाजपा द्वारा बलौदा बाजार विधानसभा के लिए सोमवार देर शाम प्रत्याशी की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं के बीच विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। मंगलवार को भाजपा कार्यालय में विधानसभा के दावेदारों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इकठा होकर अपना विरोध जताया तथा कार्यकर्ताओं की सहमति के विपरीत प्रत्याशी थोपे जाने की बात कहते हुए भाजपा कार्यालय को बंद करते हुए अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में कार्य करने से इंकार कर दिया। कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल मंगलवार को बलौदाबाजार पहुंच गए तथा कार्यकर्ताओं को समझाइश देते रहे।
विदित हो कि सोमवार देर शाम भाजपा की लिस्ट में बलौदाबाजार विधानसभा के लिए टेसूलाल धुरंधर का नाम आते ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताया जाने लगा है। बड़ी संख्या में आक्रोशित कार्यकर्ता मंगलवार को भाजपा कार्यालय में इक_ा हुए और प्रत्याशी चयन को लेकर अपना विरोध व्यक्त किया। गौरतलब हो कि विधानसभा में टिकट के संभावित प्रत्याशियों में पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, लक्ष्मी वर्मा, अदिति बघमार, सुनीता वर्मा, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र टिकरिहा, नंद कुमार साहू समेत अनिल गुप्ता, राजेश तिवारी, संतोष नायक, अनिल बघेल, संकेत शुक्ला, शशी भूषण शुक्ला, मणीकांत मिश्रा, जितेन्द्र धुरंधर, राहुल सोनी, रितेश श्रीवास्तव, वेदा पारवानी, कृष्णा अवस्थी, परेश वैष्णव, शांति पात्रे, शिवशंकर अग्रवाल समेत सुहेला, तिल्दा नेवरा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में इकट्ठा होकर अपना विरोध जताया।
कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे पांच साल तक कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम में कार्य करता है तथा बड़े नेताओं द्वारा सभी कार्यकर्ताओं की रजामंदी से ही विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी दिए जाने की बात कही जाती है, परंतु ऐन चुनाव के समय प्रत्याशी को ऊपर से बड़े नेताओं द्वारा थोप दिया जाता है जो सीधे सीधे कार्यकर्ताओं का ही अपमान है। कार्यकर्ताओं द्वारा थोपे गए प्रत्याशी के लिए चुनाव में कार्य करने से इंकार भी जताया गया।
कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए भाजपा कार्यालय में सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल मंगलवार दोपहर ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए और कार्यकर्ताओं से दो घंटे तक चर्चा की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने भाजपा में प्रत्याशी नहीं बल्कि पार्टी के चुनाव लडऩे की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव के दौरान कार्य करने तथा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

Hindi News / Baloda Bazar / भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही विरोध में उतरे कार्यकर्ता

ट्रेंडिंग वीडियो