CG News: रायपुर बलौदाबाजार-फोरलेन बनाने की घोषणा
रायपुर से बलौदाबाजार के बीच रायगढ़, जांजगीर-चांपा, ओडिसा जाने वाली हैवी गाड़ियां भी चलती हैं। इससे सामान्यजनों के लिए इस रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है। सरकार ने
रायपुर बलौदाबाजार-फोरलेन बनाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार 130-बी नेशनल हाईवे में आने वाले इस सड़क का सर्वे कार्य तथा डीपीआर के लिए 9 करोड़ का टेंडर हो चुका है। सर्वे भी शुरू हो गया है। उम्मीद है कि 2025 में इसका काम भी शुरू हो जाएगा।
चौक-चौराहों
पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नगर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। बलौदाबाजार के मुख्य चौक महात्मा गांधी चौक का सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से हो रहा है। वहीं नए साल में चौपाटी के पास नगर का प्रथम भारत माता चौक लोगों को देखने को मिल जाएगा।
पुलिस पेट्रोल पंप खुलेगा
CG News: नगर में सिटी कोतवाली के ठीक बगल में बीते 2 सालों से पुलिस
पेट्रोल पंप का काम चल रहा है। बीते साल लंबे समय काम बंद होने से पेट्रोल पंप शुरू होने पर ही लोगों को आशंका हो गई थी। हालांकि एसपी विजय अग्रवाल का दावा है कि 26 जनवरी या फरवरी तक पुलिस पेट्रोल पंप खुल जाएगा।