शराब के नशे में टुन्न मास्टर लड़खड़ाते हुए पहुंचा था स्कूल, बच्चों के साथ किया उल्टी-सीधी बातें….शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
Balodabazar News: जिले के कसडोल विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला कुम्हारीडिपा में पदस्थ प्रधान पाठक उपेंद्र कैवर्त शराब के नशे में स्कूल में प्रवेश उत्सव के दौरान पहुंचे थे। प्रधान पाठक पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल निलंबित कर दिया है।
शराब पीकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, हुआ निलंबित
Chhattisgarh News: बलौदाबाजार। जिले के कसडोल विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला कुम्हारीडिपा में पदस्थ प्रधान पाठक उपेंद्र कैवर्त शराब के नशे में स्कूल में प्रवेश उत्सव के दौरान पहुंचे थे। इसकी शिकायत पर शिक्षा विभाग ने संबंधित प्रधान पाठक पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल निलंबित कर दिया है। इधर इस मामले में शिक्षा विभाग ने तत्काल जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दे दिया था। साथ ही निलंबन अवधि में विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पलारी में उपेंद्र कैवर्त को अटैच भी कर दिया है।
जांच कर प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे भी (Chhattisgarh hindi news) नौनिहालों के शिक्षा के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। – चैनसिंग ध्रुव, जिला शिक्षाधिकारी, बलौदाबाजार
Hindi News / Baloda Bazar / शराब के नशे में टुन्न मास्टर लड़खड़ाते हुए पहुंचा था स्कूल, बच्चों के साथ किया उल्टी-सीधी बातें….शिक्षा विभाग ने किया निलंबित