scriptPM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी, शातिर ने इस तरह बुजुर्ग को फंसाया फिर… हैरान कर देगा मामला | PM Housing Scheme: Fraud in name of PM Housing Scheme | Patrika News
बलोदा बाज़ार

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी, शातिर ने इस तरह बुजुर्ग को फंसाया फिर… हैरान कर देगा मामला

Pradhan Mantri Awas Yojana: पीएम आवास के नाम पर आए दिन फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला बलौदाबाजार से सामने आया है। जहां साइबर ठग आवास मित्र बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।

बलोदा बाज़ारOct 06, 2024 / 12:59 pm

Khyati Parihar

CG Thagi News
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ से एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। गिधौरी थाना क्षेत्र के हसुवा गांव में एक बुजुर्ग महिला से पीएम आवास योजना के नाम पर धोखेबाजी हो गई। शुक्रवार को दो युवक बुजुर्ग के पास आए। खुद को पीएम आवास योजना का कर्मचारी बताया। बुजुर्ग को धोखे में रखकर उसकी सोने की कान की बालियां और मंगलसूत्र छीन लिए।
उन्होंने महिला से कहा कि अगर उसने अपने गहने नहीं दिए, तो उसके आवास को मंजूरी नहीं मिलेगी। बुजुर्ग ने मकान न मिलने के डर से अपने गहने निकाल दिए। ठगों ने उन गहनों को एक खाली गिलास में रखा। फोटो खींचने के बहाने महिला को दूर ले गए और वहां से भाग निकले। इन युवकों का पहचान बताते हुए बुजुर्ग ने बताया कि एक का पैर कमजोर था। वह लचककर चल रहा था।
यह भी पढ़ें

PM Awas Yojana: सरकार का बड़ा तोहफा! 3 अक्टूबर को होगा पीएम आवास का आवंटन, इन हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

पुलिस ने बताया कि ठगों का ऐसा गिरोह पूरे बलौदाबाजार जिले में एक्टिव है। जगदलपुर, कोंडागांव और महासमुंद में भी ऐसी घटनाएं पहले आ चुकी हैं। यह गिरोह विशेष रूप से बुजुर्गों को टारगेट करता है। ऐसे में सभी को सतर्क रहने और आसपास की घटनाओं से जागरूक रहने की सलाह दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत बलौदाबाजार कंट्रोल (9479190629) या गिधौरी थाने को देने की अपील की गई है।

Hindi News / Baloda Bazar / PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी, शातिर ने इस तरह बुजुर्ग को फंसाया फिर… हैरान कर देगा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो