scriptCG News: चार साल से थी महिला लापता, राजस्थान से सोशल वर्कर लेकर आई घर, पति से थी परेशान… | CG News: The woman was missing for four years, brought home a | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: चार साल से थी महिला लापता, राजस्थान से सोशल वर्कर लेकर आई घर, पति से थी परेशान…

CG News: बलौदाबाजार में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा द्वारा बीते चार साल से गुमशुदा ग्राम ओडान निवासी मोंगरा साहू (45) को राजस्थान से सकुशल घर वापसी कराई गई है।

बलोदा बाज़ारOct 05, 2024 / 11:00 am

Shradha Jaiswal

missing
CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा द्वारा बीते चार साल से गुमशुदा ग्राम ओडान निवासी मोंगरा साहू (45) को राजस्थान से सकुशल घर वापसी कराई गई है। इस दौरान कलेक्टर ने शुक्रवार को महिला एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें

CG News: चरण दास महंत, केदार कश्यप समेत कई दिग्गजों ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

CG News: पति से परेशान हो कर भागी महिला

CG News: मोंगरा साहू ने बताया कि मेरे पति बहुंत मारपीट करते थे, जिससे मैं परेशान हो गई थी, फिर मैं कमाने खाने के नाम से राजस्थान चली गई थी। वहां मेरी अचानक तबीयत और मानसिक स्थिति खराब हो गई। बलौदा बाजार से लाने गए मिशन वात्सल्य सोशल वर्कर शहनवाज ने मिली जानकारी से बताया की मोंगरा साहू जुलाई 2023 से अपना घर महिला आश्रम भरतपुर में रह रही थी। उन्हें दौरा पुलिस थाने के जरिए आश्रम में छोड़ा गया था।
missing
जानकारी मिलते ही तत्काल कलेक्टर सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को उक्त महिला को लाने निर्देशित किया था। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मिशन वात्सल्य सोशल वर्कर शहनवाज एवं सखी सेंटर केस वर्कर तमन्ना जांगड़े आश्रम से संपर्क कर उन्हें सकुशल लाने हेतु राजस्थान पहुंचे थे। चार साल बाद अपनी बेटी को देखने पर पिता जगदीश साहू की आंखे नम हो गई।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: चार साल से थी महिला लापता, राजस्थान से सोशल वर्कर लेकर आई घर, पति से थी परेशान…

ट्रेंडिंग वीडियो