बलौदाबाजार. प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम रमन के गोठ का प्रसारण रविवार को10.45 से 11 बजे तक आकाशवाणी केंद्रों व टीवी चैनलों में किया गया गया। कार्यक्रम को नया बस स्टैंड, सब्जी बाजार, पालिका कार्यालय परिसर में आमजनों, यात्रियों, वाहन चालकों, नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी व कर्मचारियों ने सुना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त स्टेट आइकन विजय कुमार शर्मा, उनके पिता- भाई के अलावा उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को रेडियो से सुना।
विजय के पिता ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा रमन के गोठ कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो रहे हैं। बस चालक मल्कू और संतोष ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम लोगों को हर जगह मिल रही है। ग्राम पंचायत अमोदी के उपसरपंच चंदराम यादव, नंदू साहू, बिमला, दिब्या मानिकपुरी, श्याम कुमारी, रजनी, अमरीका बाई, पुरुषोत्तम कमल, दिलहरण, रितकुमार ने कहा कि रमन के गोठ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सीधे आमजनों से जुड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने समाचार पत्रों में प्रकाशित नई रेल लाइन बलौदाबाजार-झारसुगुड़ा की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्यवासियों को दीपावली, गुरुनानक जयंती बधाई दी।
उन्होंने ग्राम सोनईरूपा के पास हुई ट्रेक्टर दुर्घटना पर संवदेना व्यक्त करते हुए इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए कहा। धान खरीदी ऋण पुस्तिका के आधार पर की जाएगी। किसान अपनी उपज को सुखाकर और साफ कर लाएं। राज्य में सूखा की स्थिति को देखते हुए कृषक ज्योति योजना के तहत नि:शुल्क विद्युत व मनरेगा के तहत 150 दिन का काम दिए जाने की बात भी कही।
Hindi News / Baloda Bazar / रेडियो पर मुख्यमंत्री की बातें सुनीं, प्रयास को सराहा